होम / Third Toll Tax In Panipat : पानीपत में एक और टोल शुरू, जानिए इतना देना होगा शुल्क

Third Toll Tax In Panipat : पानीपत में एक और टोल शुरू, जानिए इतना देना होगा शुल्क

• LAST UPDATED : February 2, 2023

इंडिया न्यूज, Third Toll Tax In Panipat : प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी पानीपत में एक और यानि अब तीसरा टोल प्लाजा भी शुरू हो चुका है। हरियाणा-यूपी बॉर्डर के पास पानीपत की सीमा में सनौली के तामशाबाद गांव के बाहर NH-709D पर यह टोल प्लाजा लगा है।

70 से लेकर 660 रुपए तक शुल्क

आपको यह भी जानकारी दे दें कि यहां 70 रुपए से लेकर 660 रुपए तक वाहन चालकों को देय करने होंगे। कार का 70 रुपए से शुरू होकर हैवी व्हीकल के 660 रुपए तक का शुल्क निर्धारित किया गया है। पानीपत में आदेशों के धज्जियां उड़ी हैं क्योंकि मालूम रहे कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आदेश हैं कि पूरे देश में 60 किलोमीटर के दायरे में एक टोल स्थापित किया जाएगा। मगर पानीपत में तो एक ही जिले में यह तीसरा टोल शुरू कर दिया गया है।

कार के लिए एक तरफ का टोल 70 रुपए व वापसी का 100 रुपए है। हल्के वाणिज्य वाहनों का एक तरफ का टोल 110 व वापसी का टोल 165 रुपए है। बस व ट्रक एक तरफ का 230 रुपए व वापसी का 345 रुपए का टोल टैक्स निर्धारित किया गया है वहीं भारी वाहनों पर एक तरफ का 250, 360 व 440 रुपए है। दोनों तरफ का टोल 380, 545 व 660 रुपए निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Accident in Haryana Civil Secretariat : हरियाणा सिविल सचिवालय की सातवीं मंजिल से युवक गिरा, गंभीर

यह भी पढ़ें : Shaligram Stones : 7 दिन में 373 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या पहुंची 2 शालिग्राम शिलाएं

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox