ram rahim
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana BJP Candidates List: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। ऐसे में चर्चा इस बात की हो रही है कि बीजेपी ने राम रहीम को पेरोल देने वाले व्यक्ति को टिकट दे दिया है ।आपको बता दें इस बार बीजेपी नेकई नए चेहरों को टिकट दिया है। इन्हीं चेहरों में शामिल हैं सुनील सांगवान।आपको बता दें सुनील सांगवान को भाजपा ने दादरी से उम्मीदवार घोषित किया है ।लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इनके नाम की इतनी चर्चा क्यों हो रही है ?
सुनील सांगवान के नाम की इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि उन्होंने तीन दिन पहले ही जेल अधीक्षक के पद से वीआरएस ले ली थी। रविवार को उन्होंने सरकार को सन्देश भेजा और फिर तुरंत उन्हें सरकार ने रिटायर भी कर दिया। लेकिन ये असल वजह नहीं है इनकी चर्चाओं की। दरअसल,सबसे अहम बात है कि सुनील सांगवान ने रेप और मर्डर केस में शामिल डेरा मुखी राम रहीम को अपने कार्यकाल में पेरोल और फरलो दी थी।
इस शख्स ने सांप के मुंह से निकाला जहर!
आपको बता दें सुनील सांगवान मौजूदा समय में गुरुग्राम की भौंडसी जेल में तैनात थे। लेकिन उन्होंने तीन दिन पहले ही जेल अधीक्षक के पद से वीआरएस ले ली थी । आपको बता दें इससे पहले, वो रोहतक की सुनारिया जेल में भी जेल अधीक्षक रहे थे ।खास बात यह है कि इन्ही की अध्यक्षता में बाबा राम रहीम को छह बार पेरोल दी गई। बता दें कि जेल अधीक्षक की सिफारिश पर ही सरकार किसी भी कैदी को पेरोल और फरलो देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें सुनील सांगवान के पिता सतपाल सांगवान हरियाणा में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वो छह बार दादरी से चुनाव लड़ चुके हैं। और तो और बीएसएनएल में एसडीओ की नौकरी छोड़कर सतपाल पहली बार 1996 में दादरी से चुनाव लड़े थे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Surajkund International Crafts Mela : दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling Case : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 12.55 ग्राम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…