India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा में मई से लेकर नवंबर महीने तक आवारा कुत्ते व बंदरों के काटने के 1348 मामले सामने आए हैं । रोजाना 15 से 20 केस आवारा कुत्ते व बंदरों के काटने से उपचार कराने आए मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिसमें समालखा शहर नंबर वन पर है।
अब अस्पताल प्रशासन की ओर से 1 दिसंबर को आवारा कुत्ते व बंदरों के काटने के केस अलग-अलग करने का फैसला लिया गया है। वही मामले सामने आने पर इस बारे नगर पालिका को अवगत कराया जा रहा है उधर नगर पालिका में मंगलवार को होने वाली बैठक में एजेंडे में आवारा कुत्तों पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया जाएगा जिसमें यह भी शामिल किया गया है। अब देखना यह है कि नगर पालिका इस पर अपनी मोहर लगा पाएगी या नहीं ।
यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद शहर में आवारा कुत्ते व बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे खासकर महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर के गली मोहल्ले में आवारा कुत्ते झूड के रूप में बैठे रहते हैं और वहां से गुजरने वाले लोगों को काटने के लिए पीछे पड़ जाते हैं वही रात के समय सैर के लिए निकले लोगों को लाठी आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। यही नहीं वाहन के गुजरने पर आवारा कुत्ते काटने के लिए काफी दूरी तक गाड़ी का पीछा करते हैं। इसके अलावा रात के समय गली मोहल्ले में बैठे आवारा कुत्तों के भौंकने से मोहल्ले वासियों की नींद हराम हो रही है।
आए दिन शहर में आवारा कुत्ते व बंदरों के आतंक के चलते लोग इनका शिकार हो रहे हैं। जिसमें सामान्य अस्पताल समालखा की ओर से दर्शाए गए आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा आवारा कुत्तों व बंदरों के काटने के मामले समालखा शहर से आ रहे हैं। इसके अलावा गांव चुलकाना शहर मालपुर आदि गांव शामिल है। मई से लेकर नवंबर महीने तक आवारा कुत्ते व बंदरों के काटने के 1348 केस सामने आए हैं जिसमें मई महीने में 175 केस जून महीने में 210 जुलाई महीने में 221 अगस्त महीने में 163 सितंबर महीने में 191 अक्टूबर महीने में 200 केस व नवंबर महीने में 188 केस सामने आए।
रोजाना अस्पताल में कभी गांव तो कभी शहर में 15 से 20 केस आवारा कुत्ते व बंदरों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इनमें बच्चे महिलाएं व बुजुर्ग शामिल है। उधर नगर पालिका ने आवारा कुत्तों पर रोक लगाने के लिए अपने एजेंडे में शामिल किया है जिसको लेकर मंगलवार को नगर पालिका की हाउस बैठक होने जा रही है। वहीं इस संबंध में सामान्य अस्पताल समालखा के एसएमओ डॉ संजय आतील ने बताया कि रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद जानकारी दे सकते हैं, हालांकि समय-समय पर नगर पालिका को इस बारे अवगत कराया जा रहा है।
गन्ना उत्पादक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाए जा रहे मजबूत कदम प्रधानमंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ जिले की बर्फी देवी ने स्वतंत्रता सेनानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), E-rickshaw Driver Murder : सीआईए वन पुलिस टीम ने रिसालू रोड…
माननीय प्रधानमंत्री के 9 दिसम्बर के पानीपत प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा…
देश की आर्थिक हालत ने लगातार सुधार किया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अर्थव्यवस्था…