India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kailash Gehlot Joined BJP : रविवार को आम आदमी से इस्तीफा देने के बाद कैलाश गहलोत ने सोमवार को बीजेपी में ज्वाइन कर ली है। बता से की कैलाश गहलोत के आप छोड़ने के बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई थी कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, कुछ घंटों बाद इन चर्चाओं पर मुहर भी लग गई है।
बता दें कि सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर कैलाश गहलोत को केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी के दबाव में कोई काम नहीं किया है। गहलोत ने दबाव की बात को नकारते हुए कहा कि जितनी भी ऐसी बातें उन्हें सुनने में आ रही है कि उन्होंने ये सीबीआई के दबाव में ऐसा किया या किसी ओर के दबाव में ऐसा किया ये गलत है। कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि यह निर्णय एक दिन का नहीं है। बल्कि, हजारों लोग अन्ना के आंदोलन के बाद एक विचारधारा से जुड़े थे। उनका राजनीति में आने का उद्देश्य केवल लोगों की सेवा करना है। लेकिन, जिन मूल्यों के लिए आप पार्टी में शामिल हुए थे, उनका पतन हो गया है।
उल्लेखनीय है कि कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि नया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं, अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकतर समय केंद्र से लड़ने में बिता रही है। ऐसे में दिल्ली की वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। इसलिए उनके पास आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और वह आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद आप नेता संजय सिंह का बयान सामने आया था। उन्होंने कैलाश गहलोत के इस्तीफा को बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा बताया था। संजय सिंह ने कहा था कि कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी और सीबीआईका छापा डलवाकर दबाव बनाया गया है और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की ओर से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वॉशिंग मशीन एक्टिव हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के जरिए बीजेपी में शामिल किए जाएंगे।
BJP Membership Drive : 250 से अधिक नए सदस्य पार्टी के साथ जोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
पाइट में चलो थियेटर महोत्सव के छठे दिन रास कला मंच की प्रस्तुति, 19 नवम्बर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pollution: हरियाणा में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli : हरियाणा में जारी भाजपा सदस्यता अभियान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grap-4 in Haryana: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते…
औद्योगिक क्षेत्र में भारत तीन नए फाइबर पर कर रहा कार्य औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: अक्सर देखा गया है की पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी…