India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident: हरियाणा में जैसे जैसे धुंध और कोहरे का कहर छाता जा रहा है वैसे वैसे हरियाणा में सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर से हरियाणा में एक और भयंकर सड़क हादसा हो गया। दरअसल, झज्जर जिले के जमालपुर गांव में भीषण सड़क हादसे में बुलेट सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्रों की बुलेट स्कूल बस से टकरा गई। इस हादसे के बाद जाम की स्थति बन गई। वहीँ तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
हादसा इतना भयंकर था कि युवकों की जान नहीं बच सकी। वहीँ हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और छात्रों के शवों को झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। वहीँ पुलिस ने स्कूल बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।अक्सर ऐसा होता है कि बस चालत बहुत ही तेजी से बस चलाते हैं। ऐसे में उनकी लापरवाही के कारण बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं। साथ ही किसी किसी की तो जान भी चली जाती है। ऐसा ही हादसा छज्जर में पेश आया।
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रों की पहचान साहिल और नवदीप के रूप में हुई है, जो जमालपुर गांव के रहने वाले थे। वहीँ जैसे ही युवकों के परिजनों को पता चला वैसे ही परिजन अस्पताल पहुंचे। साथ ही आपको बता दें, युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों छात्र छुछकवास की लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए बुलेट पर सवार होकर निकले थे। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।