India News Haryana (इंडिया न्यूज),Viral News: सोशल मीडिया पर लगातार कुछ न कुछ वायरल होता रहता है और वो वायरल वीडियो या फोटो हमारे लिए हसी का पात्र बन जाता है। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहाँ कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है और वायरल होने में भी ज्यादा समय नहीं लगता। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। ऐसे में आज हरियाणा से कुछ ऐसा वायरल हुआ है जिसे देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इंस्टा से लेकर फेसबुक तक हर तरफ इसके ही चर्चे हैं। हर जगह अलग-अलग पोस्ट और वीडियो देखने को मिलते ही हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद शायद ही आप अपनी हंसी रोक पाएं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। दरअसल इस फोटो में बस के आगे स्वेटर और टोपी पहने हुए एक शख्स खड़ा है। उसने पोज देते हुए अपनी फोटो खिंचवाई लेकिन इस फोटो के वायरल होने की वजह वो शख्स नहीं कुछ और ही है। आपने देखा होगा कि हर बस पर डिजिटल तरीके से या फिर बोर्ड लगाकर बस का गंतव्य बताया जाता है। इस बस पर भी एक बोर्ड लगा हुआ है मगर उस पर इंडिया की कोई जगह नहीं बल्कि सीधे ‘अमेरिका’ लिखा हुआ है। यहीं वजह है कि ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये फोटो सक्ला मीडिया परे खूब वायरल हो रहा है। और वायरल करने वाले शख्स की आईडी @VishalMalvi_ नाम से है। ऐसा भी हो सकता है कि यह फोटो पुरानी हो जो अब वायरल हो रही है। लेकिन इस फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘हरियाणा से अमेरिक बस सर्विस शुरू। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए खूब खिल्ली उड़ाई लोगों ने कमैंट्स कर लिखा कि- यह केवल हरियाणा रोडवेज में ही संभव है। वहीँ एक और अन्य यूजर ने लिखा- अमेरिका बस सर्विस है। तीसरे यूजर ने लिखा- टिकट कितने का लगेगा। इस कमैंट्स के चलते ये फोटो और भी ज्यादा वायरल हुई।