प्रदेश की बड़ी खबरें

CM Saini In Kalka : कालका हलके के विकास को ‘एक नई गति’ देगी ये रैली, सीएम सैनी ने किया नॉन स्टॉप विकास का वायदा 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नाबय सिंह सैनी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य की माँ कालका की इस धरा पर मुझे आने का मौका मिला। मुझे आज बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। आज मै काली का आशीर्वाद लेकर में हरियाणा की जनता का धन्यवाद करने के लिए जा रहा हूँ।

हमें विश्वास है प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर ले जाने का काम करेंगे। सीएम ने उमड़ी भरी भीड़ को देखकर कहा कि मैं आपके उत्साह और उमंग को देखकेर में रोमांचित हूं। उल्लेखनीय है कि इस मौके पर सीएम सैनी ने कालका हलके के 25 करोड़ की लागत से निर्मित हुई 3 परियोजनाओं का उदघाटन किया।

CM Saini In Kalka : यह कालका के विकास का उत्सव

इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा कि हम नॉनस्टॉप इस क्षेत्र का विकास करने का काम करेंगे। पीएम ने विकसित भारत के संकल्प के तहत कई गारन्टीयाँ दी है। हर तबके के विकास की गारंटी, शिक्षा की, स्वास्थ्य की, सड़क, किसानों की आय दुगनी करने की गारंटी पीएम ने दी है। सीएम सैनी ने कहा कि जनता ने विकास कार्यों और जनहित योजनाओं को देखते हुए तीसरी बार हमें सेवा करने का मौका दिया है, इसलिए सब धन्यवाद के पात्र है।

सीएम सैनी ने आगे कहा कि आज की यह रैली कालका हल्के के विकास को एक नई गति नई सीमा देगी। यह कालका के विकास का उत्सव है। वहीं  सीएम सैनी ने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि आप सभी ने घमण्डिया गठबंधन को मात दी। सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस समाधान नहीं विवाद में विश्वास रखती है। कांग्रेस के इरादों को अपने चुनाव के दौरान समझा, मुख्यमंत्री ने सूझबूझ से निर्णय लेने के लिए जनता को बधाई दी।

तीन बड़ी परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया

सीएम सैनी ने इस धन्यवादी रैली के दौरान कालका में 25 करोड़ की तीन बड़ी परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया। सभी परियोजनाओं का लाभ कालका के लोगों को मिलेगा। नानपुर में 132 केवीए और 66 केवीए सब-स्टेशन यहां बनाया गया। नानपुर में 132 केवीए और 66 केवीए का उद्घाटन आज हुआ। विकास कार्य में तीन गुना तेजी लाई जाएगी। हम कालका विधानसभा का नॉनस्टॉप विकास करेंगे। कालका से कलेसर तक पर्यटक हब बनाने का काम कर रहे हैं।

शक्ति रानी शर्मा हर समय दुख सुख में सांझी : सीएम सैनी

कालका में 712 करोड़ के काम हमारी सरकार ने कराए हैं। 83 घोषणाओं में से 59 कम हो चुके हैं। 10 घोषणाओं पर काम जारी है। पिंजौर को एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनाया जाएगा। नेशनल हाईवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। पिंजौर में 220 कवि का बिजली सब स्टेशन भी बनाया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विधायक शक्ति रानी शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि शक्ति रानी शर्मा हर समय दुख सुख में सांझी है और हमारे दरवाजे भी आपके लिए 24 घंटे खुले हैं।

MLA Shakti Rani Sharma ने सीएम के सामने रखी कालका हलके की मांगे, कहा-‘शायद ही ऐसा मुखिया पहले देखा होगा’…अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से होगा विकास 

MP Kartikeya Sharma ने सीएम सैनी पर जताया 100% विश्वास कहा -अब होगा कालका का नॉन स्टॉप विकास, सरकार भी हमारी और विधायक भी हमारा

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Road Accident : दो ट्रैक्टरों रेस के दौरान टक्कर लगने से तीन माह बच्ची की मौत, मामला दर्ज

बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…

45 mins ago

Piet College Panipat ने जीता नेशनल स्‍मार्ट इंडिया हैकाथॉन, एयरोपोनिक टावर पर बिना मिट्टी के उगा सकते हैं फसल

पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…

54 mins ago

Haryana Open Kids Athletics Championship में ‘मिशन उदय’ का जलवा, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…

1 hour ago