India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Goverment: हरियाणा के आगामी बजट को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। लगातार आने वाले बजट पर बैठके हो रही हैं और मंत्रियों के साथ मंथन किए जा रहे हैं। वहीं हरियाणा के विकास को देखते हो इस बार का बजट बेहद खास होने वाला है। इसे लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर जी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी, जिनके पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है, उन्होंने इस बार बजट के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस बार वो चाहते हैं कि जनता का भी सुझाव सुना जाए। जिसके चलते हरियाणा के आगामी बजट के लिए इस बार प्रदेश के साथ-साथ अन्य नागरिक भी ऑनलाइन अपने सुझाव दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस तरह आम नागरिक अपने विचार CM तक पहुंचा पाएगा।
इस दौरान राजेश खुलकर ने बताया कि https://bamsharyana.nic.in पोर्टल के माध्यम सेक्टर व सब सेक्टर श्रेणी में जाकर अपने सुझाव दिए जा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से अब तक एक हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। वहीं लगातार इस लिंक के माध्यम से लोग अपने विचार सरकार तक पहुंचा रहे हैं