होम / BJP Assembly Ticket Distribution : इस बार BJP की विधानसभा टिकट वितरण पर हो सकता है बड़ा बदलाव

BJP Assembly Ticket Distribution : इस बार BJP की विधानसभा टिकट वितरण पर हो सकता है बड़ा बदलाव

• LAST UPDATED : August 23, 2024
  • मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधानसभा की जगह लाडवा विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव

इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP Assembly Ticket Distribution : विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। एक अक्टूबर के दिन हरियाणा में मतदान होगा, वहीं 4 अक्टूबर के दिन मतगणना की जाएगी। मौजूदा समय में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो पिछले 10 वर्षों से हरियाणा में अपनी सरकार चला रहे हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साढ़े 9 साल से ऊपर तक रहे पर लोकसभा चुनाव से बिल्कुल पहले भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मनोहर लाल को मुख्यमंत्री पद से हटकर उनको करनाल लोकसभा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सैनी को आगे किया गया, जिसका मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को बनाने के बाद लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज की वोट बैंक भारतीय जनता पार्टी को मिल सकेगी। जिसके चलते लोकसभा चुनाव के साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव भी किया गया जहां पर नायब सैनी को प्रत्याशी बनाया गया और उन्होंने जीत हासिल करके विधिवत रूप से मुख्यमंत्री बन गए।

पिछले 10 सालों से करनाल को सीएम सिटी कहा जाता है, लेकिन अब एक बार फिर से अगर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो सीएम सिटी आने वाले चुनाव में बदलती हुई दिखाई दे रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नायब सैनी करनाल विधानसभा की जगह लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं।

BJP Assembly Ticket Distribution : भाजपा में टिकट वितरण में हो सकते हैं बड़े बदलाव

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी टिकट वितरण को लेकर काफी समय से मंथन कर रही है और हाल ही में मीडिया में चर्चा बनी हुई है कि इस बार आरएसएस के कहने पर बीजेपी के द्वारा टिकट वितरण किया जाएगा, जिसमें कई मंत्रियों के भी टिकट काटने की बात कही जा रही है। मीडिया में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर नए चेहरों को बीजेपी के द्वारा चुनावी रण में उतारा जाएगा, हालांकि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्येक विधानसभा में फीडबैक लेने के लिए एक यात्रा भी शुरू की गई है जिसमें जिस नेता की अच्छी रिपोर्ट आएगी उस आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लाडवा विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव

मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा कई बार बयान दिया गया है कि वह करनाल को ही मुख्यमंत्री की सिटी बनाकर रखेंगे, लेकिन हाल ही में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल विधानसभा सीट को छोड़कर लाडवा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ सकते हैं।

ऐसे में अब आने वाले समय में अगर ऐसा होता है तो करनाल की जगह कुरुक्षेत्र को सीएम सिटी कहा जाएगा। हालाकि कई बार यह भी कहते दिखाई दिए हैं कि टिकटों का वितरण हाई कमान के द्वारा किया जाएगा जहां से चुनाव लड़ने के लिए बोलेंगे, वहां से चुनाव लड़ा जाएगा।

लाडवा विधानसभा में सैनी समाज का वोट बैंक ज्यादा होने के चलते लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

लाडवा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने का मुख्य कारण यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले नायब सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद रह चुके हैं और लाडवा विधानसभा में सैनी समाज की अच्छी वोट बैंक है जिसके चलते आने वाले विधानसभा चुनाव में वह आसानी से यहां से जीत हासिल कर सकते हैं, वहीं अगर करनाल विधानसभा सीट की बात की जाए तो वहां पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए चुनाव लड़ने में थोड़ी समस्या पैदा हो सकती है, क्योंकि वहां पर पंजाबी समाज की वोट ज्यादा होने के चलते अगर दूसरी पार्टी के द्वारा पंजाबी समाज से किसी को उम्मीदवार बनाया जाता है तो नायब सैनी के सामने के लिए परेशानी खड़ी हो सकती।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नायब सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं इसके साथ यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह लाडवा विधानसभा से अलग नारायणगढ़ विधानसभा से भी चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि नारायणगढ़ से नायब सैनी संबंध रखते हैं ऐसे में वहां पर उनका जन समर्थन अच्छा है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी कहां से चुनाव लड़ते हैं।

यह भी पढ़ें :Assembly General Election 2024 : हरियाणा पुलिस ने बनाया चुनाव सेल, 24 घंटे रहेगा वर्किंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox