India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा की गन्नौर विधान सभा सीट से विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर के कुम्हार मोहल्ले में मिट्टी के दीपक खरीद दारी की, इतना ही नहीं उन्होंने दुकानदारों से कुशलक्षेम पूछा और विधायक ने बारी-बारी से दीये बेच रहे सभी दुकानदार के स्टॉल पर खड़े होकर मिट्टी दीपक भी बेचे, जैसे ही आमजन की नज़र यहां विधायक पर पड़ी और मिट्टी के दीये और मिट्टी के बर्तन बेचते देखा तो स्टॉल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महज कुछ देर में ही 4-5 हजार रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन बिक गए। ये सब देख दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे।
इस मौके पर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि अगर आम लोग मिट्टी के दीये उपयोग करेंगे तो अपने घर जगमग होने के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के घरों में भी खुशियों की रोशनी जगमगाएगी। मिट्टी के दीये से न केवल मेहनतकश लोगों के घरों में खुशियां आती है, बल्कि पर्यावरण को काफी फायदा पहुंचता है। इससे स्थानीय कलाकारों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की भी मंशा यही है कि स्थानीय कलाकारों और उनकी कला को आगे बढ़ाए। लोग मिट्टी से बने, प्राकृतिक उत्पादकों को खरीदेंगे तो स्थानीय और स्वदेशी चीजों का बढ़ावा मिलेगा।
कादियान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल के मंत्र से दीपावली की खुशियों को दोगुना करने के लिए दीपोत्सव पर स्थानीय कुंभकारों द्वारा हमारी मिट्टी से बनाए गए दीप जलाकर अपने घरों को रोशन करने के साथ ही स्थानीय कुम्हारों के जीवन को भी रोशन करें।
विधायक कादियान ने बताया कि इस मौके पर महज कुछ ही देर में दुकानदार कुलदीप के 1300 रुपए, महेंद्र के 800 रुपए, राजकुमार के 600 रुपए, अंगूरी के 1600 रुपए, मंजू के 900 रुपए, रामकुमार के 850 रुपए व कुलदीप कुमार के 950 रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन की बिक्री हुई है। इस अवसर पर नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, अंकित मल्होत्रा, अमित बत्रा, तरुण चुघ, प्रवेश मदान, देशबंधु मुखीजा, सुरेंद्र, प्रेम ठेकेदार, रिंकू प्रजापत, यशपाल कादियान आदि मौजूद रहे।
Pehowa To Yamuna Nagar Four Lane : हरियाणा की इन सड़कों पर सरपट दौड़ेंगे वाहन..जाम से मिलेगी निज़ात..
News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत जिला के गांव पुठर में प्लाट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : एक तरफ त्योहारी सीजन में लोग जश्न मनाने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pehowa To Yamuna Nagar Four Lane : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
दादा की पेंशन..पिता और चाचा के सपोर्ट से हरियाणा के इस लाल ने किया देश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UP Crime News : यूपी के जौनपुर जिले में पड़ोसी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mock Drill : पुलिस विभाग की और से 21 अक्तूबर…