झज्जर/जगदीप सिंह
शहीद दिवस पर मंगलवार को टिकरी बॉर्डर के आंदोलन स्थल पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी… इन किसानों में अधिकतर युवा शामिल थे जोकि दूरदराज क्षेत्रों से एकत्रित होकर यहां टिकरी बॉर्डर के आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे… शहीद दिवस पर सैकड़ों महिलाएं भी टिकरी बॉर्डर पर पहुंची… किसान आंदोलन में स्टेज की कमान भी युवा हाथों में सौंपी गई… जिन्होंने बेहतर ढंग से स्टेज का संचालन किया युवा किसानों का कहना था कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका संघर्ष इसी तरह से जारी रहेगा… उन्होंने दोहराया कि किसान हर हालत में अपनी फसल भी काटेगा और संघर्ष से आंदोलन की जीत भी हासिल करेगा।
धरने पर पहुंची महिलाओं ने भी अपना संघर्ष दिखाया की महिला किसान भी किसी से कम नहीं हैं… तीनों कृषि अध्यादेश कानून को रद्द कराने के लिए महिलाएं भी आगे लगी हैं… भारी तादाद में आज शहीद दिवस के मौके पर महिलाएं टिकरी बॉर्डर पर पहुंची और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… साथ ही महिलाओं ने मोदी सरकार को चेताया है कि जल्द से जल्द सरकार किसानों की मांगों को पूरा करे नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा
सरकार यह ना सोचें कि गर्मी का मौसम है तो किसान परेशान होकर अपने घर लौट जाएंगे… नहीं किसान अपनी मांगों को सरकार से मंगवा कर ही वापिस घर लौटेगा… अब तो पक्के मकान बनाने शुरू हो चुके हैं शहीद भगत सिंह ने कहा था- ‘किसान मजदूर को बराबरी का हक मिलने तक आजादी अधूरी है’…. किसान और मजदूर के हक के लिए युवा भी किसान के साथ हैं मैदान में।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…