होम / Threat to Haryanvi Singer Sunny Kirori : वाल्मीकि समाज पर गाना गाने पर गायक सन्नी किरोड़ी को मिली अपहरण की धमकी

Threat to Haryanvi Singer Sunny Kirori : वाल्मीकि समाज पर गाना गाने पर गायक सन्नी किरोड़ी को मिली अपहरण की धमकी

• LAST UPDATED : April 1, 2024
  • कॉलर बोला- अपनी सिंगिग जल्द छोड़ दे, वर्ना अंजाम बूरा होगा

India News (इंडिया न्यूज), Threat to Haryanvi Singer Sunny Kirori, चंडीगढ़ : हरियाणा में वाल्मीकि समाज पर गाना गाने पर एक हरियाणवी सिंगर को अपहरण की धमकी दिए जाने का समाचार सामने आया है। इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने कहा है कि वह सिंगिंग छोड़ दे। जी हां, प्रदेश में ऐसी धमकी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसकी मिसाल आए दिन देखने को मिलती है। अब ताजा जानकारी में जींद में सन्नी किरोड़ी को अपहरण की धमकी का मामला सामने आया है।

फिलहाल पुलिस ने सन्नी किरोड़ी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सन्नी किरोड़ी (30) निवासी चमेला कॉलोनी नरवाना ने पुलिस को शिकायत कर जानकारी दी कि वह हरियाणवी गाने गाता है। शनिवार को वह अपने स्टूडियो में काम कर रहा था कि रात को 10 बजे के करीब उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने उससे फिरौती मांगी और इतना ही नहीं अपहरण की धमकी भी दे डाली।

इंस्टाग्राम पर भी अलग-अलग अकाउंट से धमकी भरे मैसेज भेजे गए

वहीं सिंगर ने बताया, ‘कॉलर बार-बार कहता है कि वह सिंगिंग छोड़ दे। इससे पहले इंस्टाग्राम पर भी अलग-अलग अकाउंट से धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं, लेकिन मैंने उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। अब कभी जींद तो कभी कैथल से फोन कर मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं।’ बता दें कि अमित सैनी रोहतकिया ने ‘जे दब गया सैनी तो फिर सैनी कौन कहोगा’ गाया था। पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Haryanvi Model Nidhi Sharma : मॉडल निधि शर्मा को बनाया भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता

यह भी पढ़ें : Haryana Rojgar Kaushal Nigam : अब हरियाणा सरकार खुद युवाओं को विदेश भेजेगी, डंकी रूट से नही जाना पड़ेगा विदेश 

यह भी पढ़ें : Faridabad Medical Officer Arrests : मेडिकल ऑफिसर 3 लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT