India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nangal Chaudhary : हरियाणा के नांगल चौधरी में 19 और 20 दिसंबर को हुई लूट की वारदातों के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। डीएसपी सुरेश कुमार ने नारनौल लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि 19 दिसंबर को नांगल चौधरी में एक पेट्रोल पंप पर लूट की गई थी और अगले ही दिन 20 दिसंबर को ठेके पर भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इन दोनों घटनाओं की जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में से दो नांगल चौधरी के निकटवर्ती गांव मूलोदी के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी भेडन्टी गांव का निवासी है। पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि इन तीनों ने मिलकर दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।
डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राजस्थान में भी कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इन मामलों में राजस्थान पुलिस से तालमेल किया जा रहा है, ताकि अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। अन्य संभावित वारदातों और इनके नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच जारी है। डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा, “इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी। हम राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर अन्य मामलों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इनसे जुड़े सभी पहलुओं को उजागर करेंगे।”
Gurugram: केयरटेकर ने किया ऐसा काम, पहले जीता परिवार का भरोसा फिर निकाल ली लाखों की रकम