India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा राखीगढ़ी महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। इसी के तहत डॉ अरविंद शर्मा सिंधु सरस्वती सभ्यता में प्रमुख केंद्र राखीगढ़ी में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ करेंगे।
विरासत व पर्यटन मंत्री भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अतिरिक्त महानिदेशक के साथ राखीगढ़ी साइट का दौरा भी करेंगे। गौरतलब है कि शोधार्थियों, युवाओं, पुरातत्वविदों के राखीगढ़ी आकर्षण का केंद्र बनेगा। लगातार तीन दिन तक राखीगढ़ी में शिल्प मेला, प्रदर्शनी एवं पारम्परिक खेलों का आयोजन होगा। ऐतिहासिक राखीगढ़ी उत्खनन को लेकर हेरिटेज टूर, हेरिटेज बैठक व कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा।