Three Death From diarrhea:कोरोना महामारी अभी तक बेअसर नहीं हुई थी कि ये डायरिया का काल लोगों को खाने में जरा भी दया नहीं दिखा रहा है, डायरिया के मामले लगातार यमुनानगर के वार्ड नंबर 21 और 22 की कई कॉलोनियों से आ रहे हैं, जिनमें डायरिया फैलने से भारी संख्या में लोग बीमार हो रहे है, और अस्पताल में भर्ती होन के बाद उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई,
यमुनानगर की मायापुरी में 55 वर्षीय लजोदेवी, राजपाल (60), एक डेढ़ साल के बच्चे की डायरिया से मौत हो गई , कांसेपुर के शिवानंद प्रवीण पब्लिक स्कूल के पास, मायापुरी, शनि मंदिर के आसपास के एरिया और राजीव गार्डन एरिया के भारी संख्या में लोग अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
जगह जगह लीकेज की दिक्कतें, लोग परेशान आफत में जान
बताया जाता है कि पिछले लगभग 1 सप्ताह से इन इलाकों में पानी की लीकेज है, जिसके लिए लोग बार-बार अधिकारियों को शिकायत दे रहे हैं, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते गंदा पानी लोगों के घरों में आ गया और इसी पानी को पीकर लोग बीमार हो रहे हैं, इसके अलावा शर्मा गार्डन इलाके में कई लोग डायरिया से प्रभावित हैं।
जिन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है उसमें छोटे बच्चों के अलावा 18 से 20 वर्ष तक के युवक भी शामिल हैं, राज कुमार अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर राज कुमार का कहना है कि, उनके पास लगातार डायरिया के मामले आ रहे हैं जो सभी आयु के हैं, यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा का कहना है कि, वह अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं कि सारे इलाके में जाकर जांच करें और प्रभावित लोगों को जो भी जरूरत हैं, उसे पूरा करें।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग पानी के गैर कानूनी कनेक्शन लिए हुए थे, जहां से गंदे पानी की सप्लाई हुई, पब्लिक हेल्थ विभाग से विभिन्न कॉलोनियों के सैंपल लिए गए हैं, इसके अलावा आज कुछ जगह पर लीकेज का भी पता चला है, एक जगह लीकेज बंद करवाई गई है, और कहां-कहां लीकेज है उसका पता लगाया जा रहा है, इलाके के डॉक्टरों ने मरीजों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है, जिससे इंफेक्शन से बच सकें।