India News Haryana (इंडिया न्यूज), Three Kawadias Drowned : सनौली स्थित यमुना पुल पर नहाते समय संतुलन बिगड़ने से एक ही गांव के तीन कावड़िया डूब गए, लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान मौके पर मौजूद गोताखोरों ने छलांग लगाकर तीनों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया, जिससे तीनों कावड़ियों की जान बच गई। जानकारी अनुसार पानीपत जिले के निंबरी गांव की रहने वाली कमलेश अपने बेटे बलविंदर उर्फ बाली के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर रोड लौट रही थी। उनके साथ परिवार का एक और सदस्य भी था।
श्याम करीब 6:00 बजे तीनों सनौली यमुना बॉर्डर पर पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने यमुना नदी में स्नान करने का विचार किया। तीनों ने अपनी कावड़ निर्धारित स्थान पर रख दी और यमुना नदी में स्नान करने लगे। इस दौरान नहाते समय पैर फिसलने से कमलेश डूबने लगी डूबते हुए उसने अपने बेटे को पकड़ लिया, जिससे उसके बेटे बलविंदर का संतुलन बिगड़ गया। बलविंदर भी अपनी मां के साथ पानी में डूबने लगा।
दोनों को डूबता देख परिवार के तीसरे सदस्य ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वह भी संतुलन खो बैठा और तीनों ही एक साथ पानी में डूबने लगे। तीनों को डूबता देख अन्य कावड़ियों ने शोर मचाया शोर को सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोर मुस्तकीम दिलशाद मासूम बिलाल ने तुरंत यमुना नदी में छलांग लगाई और डूबते हुए एक ही परिवार के तीनों सदस्यों को बाहर सुरक्षित निकाला बाद में तीनों को प्राथमिक उपचार दिया गया तीनों की हालत में सुधार है।
यह भी पढ़ें : Former Sports Minister Sandeep के खिलाफ यौन शोषण मामले में आरोप तय
यह भी पढ़ें : Stepfather Raped Minor Daughter : सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, नाबालिग तीन महीने की गर्भवती
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…