India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Road Accident : न्यू जींद-सोनीपत नेशनल हाईवे पर गांव भंभेवा के निकट अज्ञात वाहन ने इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि बच्चे समेत दो घायल हो गए। दो मृतकों की डेड बॉडी गोहाना नागरिक अस्पताल तथा पाजीआई खानपुर में रखवाई गई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव भम्भेवा के निकट वीरवार को न्यू जींद सोनीपत नेशनल हाईवे पर अज्ञात तेज रफतार वाहन न इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें मोगा निवासी राजकुमार 27 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसमें सवार दंपत्ति समेत चार लोग घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर महिला की भी मौत हो गई। तीन लोगों की हालात गंभीर देख खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की और मौत हो गई। घायलों में एक बच्चा तथा एक व्यक्ति भी है। जबकि मौके पर मृत मिले राजकुमार के शव को नागरिक अस्पताल जींद लाया गया है। बताया जाता है कि मृतक तथा घायल मोगा पंजाब के रहने वाले है। जो इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे।
मृतक राजकुमार कोरियर का काम करता था। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा कैसे हुआ इसका खुलासा नही हो पाया है। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। एक मृतक की शिनाख्त हुई है। जबकि एक मृतक का शव गोहाना नागरिक अस्पताल तथा एक का शव खानपुर पीजीआई में है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
हरियाणा के सभी मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। जगह जगह जांच अभियान चलाया…
यात्रा 3 दिनों में प्रदेश के सभी 22 जिलों को करेगी कवर India News Haryana…
अकसर ऐसा होता है कि दवाइयों का स्वाद अच्छा ना होने केव कारण हम उसका…
हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…
भारतीय सेना, मलेशिया व इंडोनेशिया में वीटा का दूध, दुबई व आबू धाबी में हैफेड…