India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को शहर थाना पुलिस ने काबू कर उनके कब्जे से दस चोरीशुदा बाइकें बरामद की हैं। गिरोह शहर के अलावा आसपास के जिलो में सक्रिय था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। रूपनगर निवासी मनीष ने गत दो जनवरी को पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि उसकी बाइक मकान के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने मनीष की की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने गत दिवस गांव पेटवाड़ निवासी गौरव को काबू कर उसके कब्जे से मनीष की चोरीशुदा बाइक को बरामद किया था। पुलिस ने जब गौरव से पूछताछ की तो गाव लितानी निवासी साहिल तथा गाव फरीदपुर निवासी मोहित का नाम सामने आया। जिस पर पुलिस ने दोनों को भी काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने दस बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपितों का निशानदेही पर दस चोरीशुदा बाइकों को बरामद कर लिया। आरोपित जींद के अलावा आसपास के जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस आरोपितों पूछताछ कर रही है। शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से दस चोरी शुद्वा बाइके बरामद हुए है। आरोपितो पूछताछ की जा रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Police : पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे गैंग की दो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की…
पटवारी व ग्राम सचिव क्षेत्र में बरतें निगरानी : उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया पुलिस विभाग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…
एफएमडीए के अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की India…