India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Major Road Accident : सिरसा-हिसार नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो जाने का मामला सामने आया है जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया है। जी हांं, यहां अग्रोहा टोल के पास एक सड़क हादसे ने एक ही परिवार के तीन लोगों को लील लिया। हादसे में मरने वालों में पिता बबलू, उसकी बेटी चाहत (8) और बेटा प्रिंस (10) शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ससुर के साथ ऐसी हालत में मिली बहू, जैसे ही कमरे में घुसी सास, हालत देख उड़ गए होश
जानकारी के अनुसार बबलू अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि इस दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे एक कंटेनर ने उन्हें टक्कर मारी और उसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना में केवल बबलू की पत्नी दर्शनी देवी, बच पाई। वह कंटेनर की टक्कर के बाद गिर गई थी, लेकिन ट्रक के नीचे आने से बच गई। घायल अवस्था में उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Karnal News : डिपोर्टेशन के बाद हरकत में आई पुलिस, पुलिस ने चार एजेंटों के खिलाफ किया मामला दर्ज
उक्त परिवार गांव मंगाली में अपने साले के परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। हादसा उस समय हुआ जब वे सिरसा वापस लौट रहे थे। मृतक बबलू कोटली गांव का निवासी था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। बबलू का छोटा भाई, जो ऐलनाबाद में मजदूरी कर रहा था, हादसे की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचा।
Panchkula Spa Center Raid : मालिक समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, छह युवतियों को छुड़ाया