India News (इंडिया न्यूज), Bullets Fired At Young Man : पानीपत जिला के एक गांव में तीन युवकों ने एक युवक के साथ मरपीट कर बारी-बारी से उस पर 3 गोलियां चलाई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जब घायल युवक को होश आया तो वह घायलावस्था में खुद एक निजी अस्पताल पहुंचा। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। युवक की गंभीर हालत देख परिजन उसे रोहतक पीजीआई ले गए। जहां वह उपचाराधीन है। घायल ने अपने बयान पीजीआई में ही दर्ज करवाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी मुताबकि मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित वंशराज ने बताया कि वह गांव सींक का रहने वाला है। 8 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह अपने घर पर ही था। निखिल ने उसके पास फोन कर घर के बाहर बुलाया और वह अपनी बाइक पर बैठा कर अपने खेत में ले गया। जहां पहले से ही मनीष, अमन, साहिल निवासी गांव सींक मौजूद थे। चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और सिर में पिस्टल का बट मारा। इसके बाद उसका फोन छीन लिया। इसके बाद मनीष, अमन व साहिल उसे बाइक पर बैठा कर महता पुल नदी पर ले गए। जहां तीनों ने उसे जान से मारने की नीयत से बारी-बारी एक-एक गोली चलाई। तीन गोली मारने के बाद उन्होंने धमकी दी कि वे उसके दोस्त सुमित उर्फ काला को भी मार देंगे।
आरोपी युवक उसे गोली मारने के बाद वहां छोड़कर फरार हो गया। वह बेहोश हो गया और करीब 30 मिनट बाद होश में आया। इसके बाद उसने नदी से हाथ-पैर धोए और पानी पीया। वहां से चलकर वह नजदीक ही एक ढाबे पर गया। जहां ढाबे का मालिक सुमित आया। जिसके फोन से उसने घटना के बारे में अपने चाचा संजय को बताया। इसके बाद वह खुद एक निजी वाहन से अहर चौक स्थित एक निजी अस्पताल चला गया। जहां परिजन पहुंचे और उसे वहां से रोहतक पीजीआई ले गए।
यह भी पढ़ें : Birendra Singh Joins Congress : 10 वर्षों बाद घर वापसी, कांग्रेस में शामिल हुए बीरेंद्र सिंह
यह भी पढ़ें : Vij Slams Birender Singh : विज ने ली चुटकी, बोले, बीरेंद्र के पल्ले अब कुछ नहीं
यह भी पढ़ें : Hooda Attacks BJP : भाजपा किसानों की कर रही अनदेखी : हुड्डा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case News Twist : पानीपत में चौंकाने वाला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर…
नामांकन भरने से पहले मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के चरणों में की…
गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी आएंगे पीएम : आदित्य चौटाला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hyena Seen In Panipat : मडलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत…
9 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को करेंगे समर्थन India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Elections…