होम / Tikait Statement Today किसी पार्टी का नहीं करेंगे समर्थन

Tikait Statement Today किसी पार्टी का नहीं करेंगे समर्थन

BY: • LAST UPDATED : January 19, 2022

इंडिया न्यूज, प्रयागराज।
Tikait Statement Today भारतीय किसान संघ (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तीन दिवसीय सत्र में किसानों और संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं टिकैत ने घोषणा की है कि हम इस चुनाव में किसी का समर्थन नहीं करेंगे।

22, 23 और 24 जनवरी विश्वासघात का दिन घोषित (Tikait Statement)

वहीं, किसानों ने 22, 23 और 24 जनवरी को विश्वासघात का दिन घोषित किया है। माघ मेला क्षेत्र में भारतीय किसान संघ का अधिवेशन संपन्न हुआ। सम्मेलन के अंतिम दिन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक में न्यूनतम समर्थन (टरढ) के लिए एक बड़े आंदोलन पर भी चर्चा हुई। प्रस्तावित डेयरी, उर्वरक एवं बीज संबंधित प्रस्तावित बिल का विरोध करने का भी निर्णय लिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आंदोलन की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा की टीम लखीमपुर का दौरा करेगी : Rakesh Tikait 

राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुरखीरी कांड को लेकर अधिकारियों द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। इसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा की 10 सदस्यीय टीम उनके नेतृत्व में 22 जनवरी से 3 दिन तक लखीमपुर में जाएगी और प्रभावित किसानों के परिवारों और अधिकारियों से बातचीत करेगी।

Also Read: Corona Update In World कोरोना के केसों में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा

Connect With Us: Twitter Facebook