होम / Haryana News : धान व बाजरा की खरीद…, सरकार कर चुकी इतने करोड़ रुपए का भुगतान

Haryana News : धान व बाजरा की खरीद…, सरकार कर चुकी इतने करोड़ रुपए का भुगतान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 28, 2024
  • 2,28,565 धान तथा 1,26,951 बाजरा पर किसानों को किया जा चुका है एमएसपी का भुगतान

  • मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जा रहा

  • वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खरीद प्रक्रिया पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

  • अब तक 4302418 मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा में धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार किसानों की फसल के एक-एक दाने की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जा रही है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार फसल खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज रही है। अब तक धान और बाजरा किसानों को 8931 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें 8084 करोड़ रुपये धान और 847 करोड़ रुपये बाजरे का भुगतान शामिल है।

खरीद सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीद सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक विभिन्न मंडियों में 4550473 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुल आवक में से 4302418 मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की जा चुकी है। मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 430193 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है, जिसमें से 417771 मीट्रिक टन बाजरा को एमएसपी पर खरीदा भी जा चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बार किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए तथा उन्हें मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है। सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

प्रदेश की मंडियों में यहां इतनी हुई खरीद

कुरुक्षेत्र की मंडियों में 962575 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 935432 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार करनाल की मंडियों में 808728 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और 7,94,323 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। कैथल में 7,86,955 मीट्रिक टन धान मंडियों में आया है जिसमें से 772039 मीट्रिक टन खरीदा गया है।

Haryana Nayab Government : प्रदेश में हावी अफसरशाही पर नकेल कसने की तैयारी में नायब सरकार

अंबाला में 519087 मीट्रिक टन आवक में से 474075 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। यमुनानगर की मंडियों में 513520 मीट्रिक टन में से 480191 मीट्रिक टन और फतेहाबाद में 459677 मीट्रिक टन में से 409851 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके अलावा, जींद की मंडियों में 173479 मीट्रिक टन में से 158599 मीट्रिक टन, सिरसा में 141838 मीट्रिक टन में से 115694 मीट्रिक टन तथा पंचकूला में 82021 मीट्रिक टन में से 71091 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

Haryana Rohtak : हरियाणा में पुलिस और व्यापारियों के बीच मचा घमासान, सड़कों पर उतरे दुकानदार

महेंद्रगढ़ में बाजरे की सबसे ज्यादा आवक व खरीद

वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ की विभिन्न मंडियों में 106732 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 105841 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार, रेवाड़ी जिले की विभिन्न मंडियों में 95130 मीट्रिक टन बाजरा आ चुका है, जिसमें से 94,115 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। भिवानी में 68545 मीट्रिक टन की आवक में से 65780 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है।

Festival Season : त्योहारों के मद्देनजर पुलिस की यहां सुरक्षा कड़ी, एक्स्ट्रा पुलिस फ़ोर्स भी तैनात