होम / गुरूग्राम में तीसरी लहर को रोकने के लिए,स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर…

गुरूग्राम में तीसरी लहर को रोकने के लिए,स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर…

• LAST UPDATED : July 18, 2021

संबंधित खबरें

गुरुग्राम/हनु सैनी
गुरुग्राम में लगातार जिस तरह से कोरोना  को मात देने के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज किया गया है तो कुछ भी तीसरी लहर से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है।
गुरुग्राम में अभी तक करीब 16 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और इस बीच करो ना कि मामले भी बिल्कुल निम्न स्तर पर पहुंच चुके हैं यानी की एक कहा जा सकता है कि दूसरी लहर का असर अब खत्म हो रहा है लेकिन इससे पहले लोग जिस तरह से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। उसे तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है और इसी को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तमाम तैयारियां पहले से ही कर ली गई हैं और लगातार लोगों से यही अपील की जा रही है कि यदि तीसरी लहर से बचना है तो लोगों को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी और एहतियात बरतना होगा तभी जाकर इस अदृश्य दुश्मन से पार पाया जा सकता है।
इसके साथ-साथ सरकार की तरफ से भी आदेश जारी किए गए हैं कि नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा तुलसी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार लोगों से यही अपील की जा रही है कि सरकार और प्रशासन लगातार अपने स्तर पर तो काम कर ही रहे हैं लेकिन इस बीच लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना होगा और यदि वह घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी जिम्मेवारी को पूर्णता निभाए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT