होम / Farmers Protest: डटे हुए हैं डल्लेवाल! अनशन भी है जारी, आज खनौरी बॉर्डर पहुंचेगा किसान आंदोलन

Farmers Protest: डटे हुए हैं डल्लेवाल! अनशन भी है जारी, आज खनौरी बॉर्डर पहुंचेगा किसान आंदोलन

• LAST UPDATED : December 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: हरियाणा से लेकर दिल्ली-नोएडा तक किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस बार किसान पूरी तैयारी से दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश में हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, खनौरी बॉर्डर पर सोमवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 7वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान अनशन पर बैठे डल्लेवाल ने कहा कि 3 दिसंबर को हरियाणा के किसानों का एक बड़ा जत्था खनौरी बॉर्डर पर पहुंचेगा और आंदोलन को मजबूती देगा।

  • जब किसान परेशान है तो हमें…,
  • उपराष्ट्रपति के बयान पर क्या बोले डल्लेवाल

Diabetes Tips: अगर आपको भी ब्लड शुगर लेवल करना है कंट्रोल, बस ये एक हरा पत्ता बदल देगा आपकी जिंदगी

जब किसान परेशान है तो हमें…,

इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब किसान परेशान है तो हमें नींद कैसे आती है। किसानों की खुशहाली के बिना 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना अधूरा रहेगा। किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए। उपराष्ट्रपति के दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं। इस समय किसान नेता पूरी तरह किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने और मजबूती देने में लगे हुए हैं। अब देखना ये है क्या इस बार केंद्र सरकार किसानों को दिल्ली पोहोचने से रोक पाएगी या फिर किसानों की मांगों को पूरा कर देगी?

PM Modi’s Panipat Visit के मद्देनजर जिला पुलिस अलर्ट, फैक्ट्री में काम करने वाले प्रत्येक कर्मी की पुलिस वेरिफिकेशन के आदेश 

उपराष्ट्रपति के बयान पर क्या बोले डल्लेवाल

इस दौरान उपराष्ट्रपति के बयान को लेकर डल्लेवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति के इन विचारों का वो सम्मान करते हैं, लेकिन अगर वो किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें सरकार को आदेश देने चाहिए कि सरकार की तरफ से किसानों से किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अब तक अपना वादा नहीं पूरा किया है।

Education Minister Mahipal Dhanda ने करनाल व यमुनानगर के सरकारी स्कूलों का किया दौरा, छात्रों से की बातचीत