India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के चलते आज सस्पेंस टूट जाएगा क्यूंकि आज बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में देरी की वजह से दोनों दलों के उम्मीदवारों के बीच सस्पेंस बढ़ता जा रहा है और केवल इन्ही के बीच नहीं बल्कि देश की जनता भी इस बात को लेकर बहुत उत्साहित है । दिन गुजरते जा रहे हैं लेकिन सूची न आने के चलते बीजेपी और कांग्रेस के दलों में सियासी हलचलें तेज हो रही हैं । दोनों ही पार्टियों के नेता उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार टिकट उन्हें मिलेगा लेकिन अब से कुक ही देर में पता चल जाएगा कि आखिर इस बार बीजेपी किसको मैदान में उतारने जा रही है।
सूत्रों की माने तो आज यानी (दो सितंबर, 2024) को हरियाणा के बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। यह लिस्ट दोपहर के आस-पास या शाम के समय जारी की जा सकती है।खबर यह आ रही है कि इस लिस्ट में कुल 55 नाम शामिल हो सकते हैं । एक दिन पहले ही बीजेपी ने देर शाम दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान जो राज्य के चुनाव प्रभारी हैं उनके साथ यह मीटिंग की । इस मीटिंग का आयोजन उन्ही के घर पर किया गया ।सूत्रों के मुताबिक 35 से 40 उन सीटों पर चर्चा कर ली गई है, जहां दल के पास सिर्फ एक ही नाम है।
जहाँ बीजेपी की लिस्ट आने की उम्मीद आज जताई जा रही है वहीँ कांग्रेस भी कुछ ही समय बाद अपनी लिस्ट जारी कर सकती है । सूत्रों की माने तो हरियाणा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कल यानी मंगलवार (तीन सितंबर, 2024) को आ सकती है। कांग्रेस मोके पर चौका मारने की कोशिश करेगी क्यूंकि खबर यह भी आ रही है कि कांग्रेस एक साथ कम से कम दो लिस्ट लेकर आएगी, जिनमें दूसरी सूची छह या सात सितंबर को जारी की जा सकती है।
Elvish Yadav: एल्विश यादव पर मंडराया खतरा, अब ईडी लेगी बड़ा एक्शन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…