होम / नहीं थम रहे कोरोना केस, आज फिर 1800 के पार

नहीं थम रहे कोरोना केस, आज फिर 1800 के पार

BY: • LAST UPDATED : May 18, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, New Delhi: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव है। आज फिर इस संख्या में कल की अपेक्षा थोड़ा उछाल देखने में आया है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार बुधवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 1,829 नए केस सामने आए हैं, वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई जिलों में सख्ती भी की है।

24 घंटों में 33 लोग जिंदगी की जंग हारे

कोरोना दौर में न जाने कितने परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है। देश भर में अब कुल 1,91,65,00,770 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है लेकिन फिर भी पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो कोरोना से 33 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,293 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2,549 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,87,259 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.75% है।

कोरोना की तीसरी लहर अभी थमी नहीं, इतने एक्टिव केस

कोरोना की तीसरी लहर अभी थमी नहीं है, क्योंकि केसों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को देश में कोरोना के 1,569 नए मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार को देश में कोरोना के 2,202 नए मामले आए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 15,647 सक्रिय केस हो गए हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: