इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Today Corona Cases In India थमती कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) के बीच भी आज केसों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों की सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक 58 कोरोना के मामले कम आए हैं। भारत में आज 949 नए कोविड के मामले दर्ज किए हैं जिससे देश में अब कुल कोरोनो वायरस की संख्या 4,30,39,974 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश ने 24 घंटों में 6 कोविड से संबंधित मरीजों ने दम तोड़ा हैं, जिससे कुल मृत्यु की संख्या 5,21,742 हो गई। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,191 है। यह भी बता दें कि पिछले 24 घंटों में 810 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे अब ठीक होने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 4,25,07,038 हो गई। दैनिक सकारात्मकता दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.25 प्रतिशत दर्ज की गई।
मार्च तक जहां देश में केस बहुत कम नजर आ रहे थे वहीं अब फिर हरियाणा, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर में केस बढ़े हैं जिस कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन 5 राज्यों के लिए चेतावनी भी जारी की है। मंत्रालय ने उक्त राज्यों से सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा है। राज्य सरकारें हालात की गंभीरता से समीक्षा करें और जरूरी होने पर कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी करें। वहीं मालूम हुआ है कि दिल्ली के साथ लगते नोएडा में केस बढ़ने के कारण कुछ स्कूलों को बंद भी किया गया है। Haryana corona Cases
17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। क्योंकि चीन के वुहान शहर में ही पहला कोरोना का केस सामने आया था। 2019 में आई पहली लहर के बाद अब तीसरी लहर चल रही है बेशक कई राज्यों में केस थमे हैं वहीं हरियाणा सहित कई राज्यों में कोरोना ने फिर से पांव बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। वहीं यह भी बता दें कि इस कोरोना महामारी के कारण न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा।