इंडिया न्यूज, Coronavirus Update: देश में फिलहाल कोरोना की रफ्तार कभी तेज तो कभी धीमी चलती नजर आ रही है, लेकिन केरल और महाराष्ट्र में बढ़ते केस चिंता का विषय बनते जा रहे हैं क्योंकि संक्रमण की यह रफ्तार सभी को चिंता में डालने वाली है। मंगलवार को कोरोना के 11,793 नए केस आए, 9,445 संक्रमित ठीक हुए और 27 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। जानकारी दे दें कि पिछले 6 दिनों में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश में सबसे ज्यादा मामलों की बात की जाए तो देशभर में केरल से केस अधिक आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 3,206 मरीज संक्रमित पाए गए। वहीं, 3,046 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 13 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी।
केरल के बाद सबसे दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र हैं जहां कोरोना केस अधिक देखे जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2,369 केस आए वहीं 5 लोगों की मौत हुई। दिन पहले सक्रिय मरीजों की संख्या 24,000 के आस-पास थी, जो अब बढ़कर 25.5 हजार से ज्यादा हो गई है।
India reports 11,793 fresh COVID19 cases & 27 deaths today; Active caseload at 96,700 pic.twitter.com/mBVgmJr8be
— ANI (@ANI) June 28, 2022
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9
यह भी पढ़ें : हरियाणा के मौसम में 29-30 जून को दिखेगा मॉनसून