India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Winter Session: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान विपक्ष पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। वहीं कहा जा रहा है कि, मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले दिन दिए गए गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान CM विधायकों के सवालों के जवाब भी देंगे। आपको बता दें सत्र के पहले दिन ही हरियाणा सरकार ने प्रदेश को दो बड़ी सौगात दे दी हैं। इसका सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहने वाला है।
आपको बता दें सत्र के पहले दिन ही कैबिनेट मंत्री अनिल विज सुर्खियों में रहे। दरअसल सत्र के पहले दीन गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने अनिल विज को लेकर कई बड़े सवाल किए। सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज ने अपनी जान को खतरा बताया था, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस पूरे मामले में जवाब देना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कस्ते हुए कहा कि अनिल विज को गृहमंत्री बना दीजिए, सब ठीक हो जाएगा।
अभिभाषण पर चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने तंज कस्ते हुए कहा कि गवर्नर साहब ने आगे की बात तो बता दी, लेकिन जो वादे उन्होंने पहले किए हैं, उनकी क्या स्थिति है। उस पर कोई चर्चा नहीं की गई। इस पर कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने विरोध जतायातो ढांडा के विरोध पर भूपेंद्र हुड्डा भड़क उठे। इस दौरान हुड्डा ने ढांडा से कहा कि आप लोग इतनी देर से गप्पें मार रहे हो, हम भी तो सुन ही रहे हैं न। इसलिए आप भी सुनिए। सीएम को विधायक की मांग माननी चाहिए।
MLA Aditya Surjewala ने हरियाणा विधानसभा सत्र में उठाई आवाज, भाजपा सरकार से किए ये..तीखे सवाल