होम / G-20 Summit : रेल और बस सेवाएं रहेंगी प्रभावित, रेवाड़ी-दिल्ली के बीच आज इतनी ट्रेनें रद्द

G-20 Summit : रेल और बस सेवाएं रहेंगी प्रभावित, रेवाड़ी-दिल्ली के बीच आज इतनी ट्रेनें रद्द

• LAST UPDATED : September 8, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), G-20 Summit, चंडीगढ़ : दिल्ली में G-20 समिट में आने वाले विदेशी महमानों की सुरक्षा के चलते रेल और बस यातायात आज काफी प्रभावित होगा। जी हां, रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली आज 22 ट्रेनें 3 दिनों तक रद्द रहने वाली हैं।

इतना ही नहीं रोडवेज को भी अन्य स्थानों से अपना गंतव्य पूरा करना पड़ेगा। क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों पर इफको चौक के बाद आवश्यक वस्तु और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहनों पर रोक लगा दी है। दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए जिला गुरुग्राम में ही अलग से दो रूट बना दिए गए हैं।

इन दो रूट से जा सकेंगी बसें

समिट को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसके तहि दिल्ली की तरफ आने वाले सभी वाहन (आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों को छोड़कर) इफको चौक से आगे नहीं जा सकेंगे। रेवाड़ी व अन्य रूट से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों को भी इसी चौक से महरौली रोड होते हुए आर्य नगर बॉर्डर दिल्ली और दूसरा वैकल्पिक मार्ग गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना वाटिका चौक होते हुए पहाड़ी से मंडी गांव दिल्ली में एंट्री की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Anurag Dhanda on Sandeep Singh Controversy : महिला कोच को सुरक्षा मिले : अनुराग ढांडा

यह भी पढ़ें : Rohtak News: रोहतक पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT