होम / Reliance Jio 5G Service : आज अंबाला सहित 50 नए शहरों में 5G सर्विस शुरू

Reliance Jio 5G Service : आज अंबाला सहित 50 नए शहरों में 5G सर्विस शुरू

• LAST UPDATED : January 24, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Reliance Jio 5G Service) : रिलायंस जियो ने आज 50 और नए शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है, जिसका काफी समय से लोगों को इंतजार था। अब जियो की 5G सर्विस देश के 17 राज्यों के 184 शहरों में शुरू हो गई है। जियो एम्पायर का कहना है कि जियो की इस साल दिसंबर-2023 तक भारत के हर शहर में 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना है।

जानिए किन शहरों में शुरू हुई जियो की 5G सर्विस

  • हरियाणा – अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, बहादुरगढ़ और हिसार।
  • पंजाब – अभी सिर्फ अमृतसर।
  • छत्तीसगढ़ – राजनांदगांव, बिलासपुर और कोरबा।
  • कर्नाटक – तुमकुरु, बागलकोट, हसन, मांड्या और चिक्कमगलुरु।
  • उड़ीसा – संबलपुर, बारीपदा, पुरी, भद्रक, झारसुगुड़ा और बालासोर।
  • महाराष्ट्र – सांगली, कोल्हापुर और नांदेड़-वाघाला।
  • उत्तर प्रदेश (यूपी) – मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर और झांसी।
  • तमिलनाडु – इरोड, धर्मपुरी, थूथुकुडी।
  • आंध्र प्रदेश – कड़पा, चित्तूर, ओंगोल, नरसरावपेट, राजमहेंद्रवरम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम।
  • राजस्थान – कोटा बीकानेर।
  • पश्चिम बंगाल – दुगार्पुर और आसनसोल।
  • पुडुचेरी – पुडुचेरी।
  • असम – नागांव।
  • गोवा – पणजी।
  • तेलंगाना – नलगोंडा।
  • केरल – अलप्पुझा।
  • झारखंड – धनबाद।

जानें ऐसे शुरू कर सकते हैं 5G सर्विस

  1. एंड्रॉयड फोन पर 5G इनेबल करने के लिए मोबाइल की सेटिंग्स में पहुंचें।
  2. फिर फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और प्रिफर्ड नेटवर्क पर पहुंचें।
  3. स ऑप्शन पर कई नेटवर्क जैसे 2G, 3G, 4G, 5G का ऑप्शन मिलेंगे।
  4. प प्रिफर्ड नेटवर्क में 5G का चयन कर सेटिंग्स से बाहर निकल जाएं।
  5. 5G नेटवर्क में जब भी फोन आएगा तो अपने 5G पर स्विच कर जाएगा।

कस्टमर्स को मिल रहा जियो वेलकम ऑफर

अब जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ का इनविटेशन भी दिया जा रहा है जिसके तहत कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इतना ही नहीं कोई अतिक्ति फीस भी नहीं देनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : Republic Day : जानिए दिल्ली में इतने समय तक नहीं चला सकेंगे ड्रोन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: