इंडिया न्यूज, Corona Update : गुरुवार को हरियाणा में कुल 625 नए कोविड मामले सामने आये है। राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,07,712 हो गई है और अब तक कोरोना से दर्ज की गई मौतों की कुल संख्या 10,621 है। आज पंजाब के 92 संक्रमित और हिमाचल प्रदेश में 26 संक्रमित पाए गए है।
हिमाचल से सकारात्मक मामलों में कांगड़ा जिले के 11, कुल्लू के 2, मंडी के 4, शिमला के 7, सोलन और ऊना जिले के एक-एक मामले शामिल हैं। कोरोना संक्रमित बरामद लोगों में बिलासपुर, लाहौल-स्पीति, मंडी, सिरमौर और हमीरपुर जिले के दो-दो, कांगड़ा के 15, शिमला के 24 और कुल्लू और सोलन जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : अग्निपथ योजना को लेकर तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी,16 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
मोहाली ने 34 नए मामले सामने आये है, लुधियाना से 10, फरीदकोट और जालंधर से 8 – 8, पठानकोट से 7, अमृतसर और पटियाला से 6 – 6, बठिंडा से 3, फाजिल्का, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहिब में से 2 -2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में भी ‘अग्निपथ’ का विरोध