होम / आज का कोरोना अपडेट्स पिछले 24 घंटों में सामने आए 3,324

आज का कोरोना अपडेट्स पिछले 24 घंटों में सामने आए 3,324

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 1, 2022

इंडिया न्यूज़, हरियाणा 

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबकि रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,324 नए कोविड-19 के केस सामने आए। शनिवार से यह संख्या दस फीसदी कम है। इसी के साथ कोरोना के 40 मरीजों की मौत हो गई।

आईसीएमआर ने चौथी लहर की संभावना से किया इनकार

आज का कोरोना अपडेट्स पिछले 24 घंटों में सामने आए 3,324

आज का कोरोना अपडेट्स पिछले 24 घंटों में सामने आए 3,324

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार से अधिक हो गई है। आईसीएमआर ने इस बीच चौथी लहर की संभावना से इनकार किया है। अधिकारियों का कहना है कि कोविड संक्रमण के नए मामले स्थानीय किस्म के हैं इसलिए अभी चौथी लहर की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़े : चंडीगढ़ : साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोरोना रोधी वैक्सीन की संख्या पहुंची 189 करोड़ के पार

आज का कोरोना अपडेट्स पिछले 24 घंटों में सामने आए 3,324

आज का कोरोना अपडेट्स पिछले 24 घंटों में सामने आए 3,324

देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 189.01 करोड़ डोज लगा दी गई हैं। कोविन पोर्टल में यह जानकारी दी गई है। कुल 189.01 डोज में से 100.34 करोड़ पहली, 85.98 करोड़ दूसरी और 2.68 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेशों व राज्यों के पास अब भी 19.43 करोड़ डोज बची हैं, जिनका वैक्सीनेशन में इस्तेमाल किया जाना है। मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 18 से 59 वर्ष की उम्र में अब तक दी गई एहतियाती खुराक की संख्या बढ़कर 7,47,648 हो गई है।

ये भी पढ़े : चंडीगढ़ में शनिवार को 29 नए कोरोना मामले सामने आये

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT