India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana: टोहाना से भुना मार्ग पर बसों की संख्या कम होने के चलते छात्र-छात्राओं को जान को जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इस बारे मे आम जनता ने परिवहन के मंत्री अनिल विज व प्रदेश सरकार से इस मसले पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई है ताकि कोई हादसा ना हो। वही टोहाना बस अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार की माने तो इस रूट पर बसों की संख्या कम होने के चलते बच्चों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है वो हरियाणा रोडवेज की बस का नहीं है वो प्राइवेट बस का है।
Big Decision of Kaithal Court : रिश्वत लेने के दोषी ASI को जानिए इतने साल की सजा, आखिर क्या था मामला
इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर आरटीओ फतेहाबाद से कई बार पत्राचार किया गया है जिस पर उनके द्वारा मौखिक निर्देश दिए जाते है लेकिन लिखित ने मंजूरी न मिलने के चलते बसों की कमी की संख्या बनी हुई है। आपको बता दे की इस रूट पर बसों की संख्या कम होने के चलते छात्र-छात्राओं को मजबूरन बस खिड़कियो या छत पर बैठकर टोहाना में आना पड़ता है। ऐसी स्थिति के कारण रास्ते में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, परिवहन मंत्री अनिल विज को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं की वेशकीमती जान को बचाया जा सके क्योंकि हादसा होने के बाद सरकार व प्रशाशन एक्शन में आते हैं उससे पहले किसी का जिस तरफ से ध्यान नहीं जाता।
अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि इस रूट पर प्रति पचास मिनट बाद बस का आवागमन है जिसके चलते छात्र छात्राओं की संख्या बसों में बढ़ जाती है। इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर आरटीए फतेहाबाद से 6 महीने पहले पत्राचार किया गया लेकिन कोई हल नहीं हुआ। जब वो आरटीए फतेहाबाद से मिले तो उन्होंने तीस मिनट बाद बस चलाने को लेकर मौखिक में कहा लेकिन लिखित आदेश न आने के चलते वो आदेश लागू नहीं हो पाए है।