Others

टोक्यो ओलंपिक्स 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम को अनिल विज ने बधाई दी।

अमन कपुर

टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। आज महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जिसके बाद देशभर से हॉकी टीम को बधाई देने वालों का सैलाब आ गया है। इसी बीच हॉकी टीम की अगुवाई कर रही हरियाणा की रानी रामपाल से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने फोन पर बात कर उन्हें जीत की बधाई दी।

इसके साथ ही टीम में खेल रही हरियाणा की 9 खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए भी विज ने हरियाणवी में ट्वीट किया है।  गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुरुष और महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में इतिहास रचा है। विज ने बताया कि रानी रामपाल से उनकी बात हुई है और टीम पूरे जोश में है।

 विज ने कहा कि जितना आत्मविश्वास उन्होंने रानी रामपाल से बातचीत में महसूस किया है उससे निश्चित है कि वो टीम को ओलंपिक के अंतिम पड़ाव तक जरूर लेकर जाएगी। भारतीय महिला हॉकी टीम में 9 खिलाड़ी हरियाणा की है। ऐसे में अनिल विज ने कहा कि अगर टीम गोल्ड मेडल लेकर आती है तो हरियाणा की सभी खिलाड़ियों को देश मे सर्वाधिक 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि और नौकरी से नवाजा जाएगा।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…

2 hours ago

Veer Bal Diwas : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…

3 hours ago