Tokyo Olympics 2020:आज ओलंपिक टोक्यो में भारत की अच्छी शुरुआत नहीं रही, और एक बार फिर देश को निराशा हाथ लगी, वर्ल्ड के नंबरर वन बॉक्सर अमित पंघाल अपने पहले ही मुकाबले में हार गए, अमित को कोलंबिया के बॉक्सर ने शिकस्त दे दी, अमित पंघाल की हार से देश को निराशा हाथ लगी, देश को अमित पंघाल से ओलम्पिक में मेडल जीतने की पूरी पूरी उम्मीद थी।
बॉक्सर अमित के पिता बिजेंद्र पंघाल ने का कहना है, कि आज अमित से मेडल की पूरी उम्मीद थी उसकी हार का कारण निजी कोच नहीं मिलना रहा है, बार बार निजी कोच देने का आग्रह कर रहे अमित की हार का सबसे बड़ा कारण उसे निजी कोच नहीं मिला।, निजी कोच की उसे शख्त जरूरत थी।
वह 15 साल से प्रैक्टिस कर रहा है, उन्हें उम्मीद थी वह पदक लाएगा, आज जिस प्रकार से वह खेलता है उस प्रकार से खेल नहीं दिखा सका, वह थोड़ा तनाव में भी दिखाई दे रहा था, यह तो वह ही बताएगा तनाव का क्या कारण रहा, लेकिन एक साल से हम निजी कोच की मांग कर रहे थे, जबकि दूसरे खिलाड़ियों के साथ उनके निजी कोच गए हुए थे, लेकिन हमें निजी कोच नहीं दिया गया जो हार का कारण बना
बॉक्सर अमित पंघाल के पैतृक गांव मायना में उनके परिजन और गांव वाले अमित का बॉक्सिंग का मुकाबला हारने के बाद मायूस दिखे, अमित के पिता ने आरोप लगाया कि अमित की हार का कारण है, उसका निजी कोच नहीं होना है, एक साल अमित निजी कोच की डिमांड कर रहे थे।