ओलंपिक टोक्यो 2021 के भारतीय कुश्ती महिला पहलवान सोनम मलिक की जीत को लेकर उनके गांव मदीना में लगातार हवन और पूजा पाठ किया जा रहा है, सोनम मलिक ने 2016 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को हरा कर ओलम्पिक में खेलने गई, सोनम मलिक 62 किलो भार में 3 अगस्त को मुकाबला होगा।
सोनम मलिक के मुकाबले से पहले उसके माता पिता अपनी कुलदेवी देवतों की दिन रात घर में पूजा कर रहे हैं, वहीं उसके कोच भी अपने अखाड़े में अन्य सोनम के साथी पहलवानों के साथ हवन कर रहे हैं।सभी सोनम की जीत के लिए भगवान से दिन रात प्रार्थना कर उसकी जीत की दुआएं मांग रहे हैं, जानकारी के अनुसार अभी तक ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कोई दम नहीं दिखाया है लेकिन अभी भी हरियाणा के कुश्ती पहलवानों से उम्मीद है।
सोनम के कोच और पिता का कहना है कि, हम दिन रात सोनम की जीत के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं, उसकी एकडेमी में भी दो दिन से हवन किया जा रहा है, हमें पूरी उम्मीद है सोनम देश के लिए मेडल जीत कर लाएगी।अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान गांव मदीना की बेटी है उसके पिता राजेंद्र मलिक किसान और मां मीना मलिक गृहिणी हैं, वह हर रोज अपनी बेटी के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की मन्नत के साथ माता भीमेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
यहां तक की ग्रामीण घर पर आकर हर समय सोनम के खेल के बारे में पूछते हैं, और उससे स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद जता रहे हैं, पिता राजेंद्र मलिक ने बताया कि उनकी बेटी सोनम से हर कोई स्वर्ण पदक जीतने का आशीर्वाद दे रहा है, इससे पहले जब ओलंपिक के लिए सोनम क्वालीफाई हुई थी।ग्रामीण दिनभर सोनम के खेल के समय की जानकारी ले रहे हैं, उनके अनुसार सोनम का खेल 3 अगस्त का है, लेकिन अभी उसके समय का शेड्यूल नहीं आया है, उन्होंने बताया कि उस दिन सोनम के मैच से पहले गांव में हवन कराया जाएगा।
सोनम की मां मीना मलिक ने कहा कि उनकी बेटी के साथ ग्रामीणों के साथ ही पूरे प्रदेश और देश के लोगों की दुआएं साथ हैं, सोनम से उम्मीद है कि वह ओलंपिक में जरूर स्वर्ण पदक जीतेगी।