होम /
Tokyo Olympic: कौन हैं नीरज चोपड़ा जिनके ऊपर देश की निगाहें टिकी हुईं हैं ?
Tokyo Olympic: कौन हैं नीरज चोपड़ा जिनके ऊपर देश की निगाहें टिकी हुईं हैं ?
सोनीपत/
Tokyo Olympic: टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं, अपनी भाला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और एक बार फिर टोक्यो में चल रही ओलंपिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्सन करते हुए नेक्स्ट राउंड में पहुंच गए हैं, सीएम मनोहर लाल ने बधाई और शुभकामनाएं दी हेैं। आइए आपको बताते हैं कहां से और कैसे घर से संबंध रखते हैं नीरज चोपड़ा!
आपको बता दें नीरज चोपड़ा पानीपत जिले के खांद्रा गांव से ताल्लुक रखते हैं, हरियाणा के हैं नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर सन 1997 में किसान के परिवार में हुआ था, नीरज ने 2016 में पोलैंड में हुए IAAF वर्ल्ड U-20 चैम्पियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था, जिसके बाद उन्हें आर्मी में जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति मिली थी।
![](https://indianewsharyana.com/wp-content/uploads/2021/08/neeraj-chopda.-300x158.jpg)
पद मिलने के बाद इंटरव्यू में क्या बोले नीरज-
आर्मी से जॉब मिलने के बाद नीरज ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मेरे पिता एक किसान हैं और मां हाउसवाइफ हैं और मैं एक ज्वॉइंट फैमिली में रहता हूं, मेरे परिवार में किसी की सरकारी नौकरी नहीं है, इसलिए सब मेरे लिए खुश हैं.” उन्होंने आगे कहा था, “अब मैं अपनी ट्रेनिंग जारी रखने के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकता हूं।
![](https://indianewsharyana.com/wp-content/uploads/2021/08/neeraj-chopda-300x169.jpg)
नीरज ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा
2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज ने 88.06 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था, नीरज पहले भारतीय हैं जिन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है, एशियन गेम्स के इतिहास में जैवेलिन थ्रो में अब तक भारत को सिर्फ दो मेडल ही मिले हैं, नीरज से पहले 1982 में गुरतेज सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।