प्रदेश की बड़ी खबरें

Khadi Village Industries द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दिए जा रहे है औजार और मशीन, लघु उद्यमियों के बनाए सामान को किया प्रदर्शित

  • विभाग द्वारा द्रौपदी कूप के समीप लगाए गई है 5 दिवसीय प्रदर्शनी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khadi Village Industries : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर्व पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु, और मध्यम उद्यम भारत सरकार के अन्तर्गत खादी ग्रामोद्योग अंबाला द्वारा आयोजित पुरुषोत्तमपुरा बाग के नजदीक हरियाणा पैवेलियन में 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक पांच दिवसीय प्रदर्शनी में मिट्टी से बने बर्तन एवं हस्तनिर्मित हर्बल प्रोडक्ट की पर्यटकों को उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, वहीं पर्यटक भी इस प्रदर्शनी में काफी दिलचस्पी दिखाकर इन प्रोजेक्टों की जानकारी लेकर उन्हें खरीद रहे है।

Khadi Village Industries : इस प्रदर्शनी स्थल में 20 स्टॉल लगाए गए

खादी ग्रामोद्योग विभाग अम्बाला के सहायक निदेशक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य खादी ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत कुम्हार सशक्तिकरण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और खादी निर्माण से जुड़ी संस्थाओं और इनसे जुड़े कारीगरों और लाभार्थियों को विपणन मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस प्रदर्शनी में हरियाणा के विभिन्न जिलों से कारीगरों द्वारा स्वयं तैयार किए गए मिट्टी के बर्तन एवं हर्बल प्रोडेक्ट को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी स्थल में 20 स्टॉल लगाए गए है।

स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर हो सकते है युवा

विभाग के जगत सिंह हुड्डा ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग द्वारा इन कारीगरों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ मशीनी औजार भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। इन मशीनी औजार की मदद से ये कारीगर स्वयं मिटटी व हर्बल के प्रोडक्ट तैयार करते हैं और इन कारीगरों द्वारा तैयार सामान को प्रदर्शित एवं बेचने के लिए वर्कशॉप को आयोजन भी किया जाता है। यदि कोई युवा स्वरोजगार अपनाना चाहता है तो खादी ग्रामोद्योग की ओर से आर्थिक सहायता के साथ-साथ मशीनी उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि युवा स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर हो सकते है।

वे मिट्टी के उत्पाद बनाने के माहिर कलाकार

प्रदर्शनी स्थल में झज्जर से आए राजबीर ने बताया कि उन्होंने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है और वे मिट्टी के उत्पाद बनाने के माहिर कलाकार है। वे मिट्टी के अच्छे प्रोडेक्ट तैयार कर सकते हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने स्वरोजगार अपनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग से सम्पर्क किया।

ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों ने उन्हें स्वरोजगार चलाने में काफी सहायता दिलाई और विभाग की ओर से आर्थिक मदद दिलवाने में भी सहायता की। मिटटी के विभिन्न प्रकार उत्पादों की बिक्री उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी इस कारोबार से जुडक़र उनकी मदद कर रहे हैं। मिटटी के अच्छे उत्पाद तैयार करने के लिए उन्हें केन्द्रीय ग्रामीण कुम्हारी संस्थान खानपुर द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

International Gita Festival में शिल्पकार के मिट्टी की कला के मुरीद हुए महोत्सव में आने वाले पर्यटक

CM Nayab Singh Saini से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Jind News: आत्महत्या या हादसा! ट्रेन की चपेट में आए दो दोस्त, मौके पर ही हुई मौत, दुपहर में साथ खाया था खाना

जींद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल हरियाणा के…

3 hours ago

Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी

हरियाणा में एक बार फिर बादल बरसने की संभावना जताई जा रही है। इस बार…

4 hours ago