प्रदेश की बड़ी खबरें

Krishan Kumar Bedi ‘दलितों पर अत्याचार करना कांग्रेस के खून में’ मंत्री बेदी का कांग्रेस पर तीखा हमला दलितों को इंसान समझे कांग्रेस, नहीं तो..!!

  • दलित बेटी की आत्महत्या पर राजनीतिक रोटियां सेक रही कांग्रेस
  • बेटी को आत्महत्या के मजबूर करने का आरोप भी विधायक के रिश्तेदार पर
  • दलित बेटी की न्याय दिलवाएगी भाजपा : कृष्ण बेदी
  • दलितों को इंसान समझे कांग्रेस, नहीं तो गुस्सा झेलने की तैयार रहे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Kumar Bedi : लोहारू के कॉलेज में पढ़ने वाली दलित बेटी की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस द्वारा राजनीति करने को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने शर्मनाक बताया है। कृष्ण बेदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक दलित बेटी ने आत्महत्या कर ली और कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेक रही है। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, कांग्रेस के विधायक का कॉलेज है, लड़की भी विधायक के गांव की है, आत्महत्या करने का आरोप भी उसी विधायक के रिश्तेदार पर है, ऐसे में कांग्रेस को दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए।

Krishan Kumar Bedi : कांग्रेस अपनी घटिया राजनीति से बाज आए

बेटी को न्याय दिलाने की बात करने की बजाए कांग्रेस नेता अपने विधायक का बचाव करने पर तुले हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला सोशल मीडिया पर जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं उससे साफ है कि किसी दलित बेटी को न्याय मिले या ना मिले,कांग्रेस की राजनीति चलती रहनी चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि भाजपा दलित बेटी को न्याय दिलवाएगी, गुनहगारों को बक्शा नहीं जाएगी। कांग्रेस अपनी घटिया राजनीति से बाज आए और दलित समाज को भी इंसान समझे।

कांग्रेस के नेता दलित हितैषी बनने का ढोंग कर रहे

जिस कांग्रेस ने हमेशा दलित पर अत्याचार किए, दलितों का हक मारा आज उसी कांग्रेस के नेता दलित हितैषी बनने का  ढोंग कर रहे हैं। लोहारू के फरटिया गांव की बेटी ने जिस परिस्थिति में आत्महत्या की है उसके लिए कांग्रेस के विधायक की भूमिका पर शक की उंगली उठना लाजमी है। फ्री शिक्षा के नाम पर चुनाव लड़ा, लोगों ने विधायक भी बनाया और उसी विधायक के कॉलेज में फीस नहीं देने पर एक दलित बेटी ने जान दे दी, यह घटना कांग्रेस और उसके विधायक के लिए डूब मरने वाली है। कांग्रेस विधायक ने जिस फ्री शिक्षा के नाम पर वोट बटोरे,उसकी हकीकत सामने आ गई है। कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी गंदी राजनीति से बात आएं और बेटी की न्याय दिलवाने की बात करें।

कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा फिर बेनकाब

कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने हमेशा दलित समाज के होनहारों को पढ़ने और उन्हें आगे बढ़ने से रोका है। लोहारू हल्के के तथाकथित समाजसेवी और वर्तमान विधायक के गांव की गरीब घर में दलित समाज की लड़की जो उन्हीं के कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी,आत्महत्या कर लेती है और आरोप विधायक के साले के लड़के पर लगता है। कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है।  कृष्ण बेदी ने कहा कि दीक्षा हमारी बेटी थी, हरियाणा सरकार आरोपियों को बख्शेगी नहीं। कोई कितना ही बड़ा और रसूखदार क्यों न हो, आरोपी को सजा दिलाने का काम हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार करेगी।

बाबा साहेब से लेकर आज तक दलितों का अपमान कर रही कांग्रेस

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने कभी दलित समाज की आगे नहीं आने दिया। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की सदन तक नहीं पहुंचने दिया, हमेशा उनका विरोध किया। आज भी कांग्रेस वैसी ही है। हाल ही में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा का उदाहरण सबके सामने है। चुनाव के दौरान इतने घटिया शब्दों के प्रयोग कुमारी सैलजा के लिए किया गया।

अब कांग्रेस विधायक के कॉलेज  की लड़की ने फीस के पैसे नहीं देने पर आत्महत्या कर ली। कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस की दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए। बेदी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलित समाज का सम्मान किया है और बेटी दीक्षा की न्याय दिलवाने से भाजपा पीछे नहीं हटेगी। कांग्रेस नेता सुरजेवाला अपनी हरकतों से बाज आए नहीं तो दलित समाज का गुस्सा झेलने के लिए तैयार रहे।

Ramniwas Rada मेयर चुनाव में आजमाएंगे किस्मत, हुड्डा पर लगाया विधान सभा चुनाव में उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप

Dalit Girl Suicide Case : अनिल विज का विपक्ष पर पलटवार, कहा “छात्रा विपक्ष से ही प्रताड़ित थी और विपक्ष हर बात पर राजनीति कर रहा

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Major Road Accident in Hisar : धुंध के कारण बड़ा हादसा, कार डिवाइटर से टकराई, तीन वाहन भिड़ने से चार की मौत

पुलिस की वाहन चालकों से अपील - कोहरे के चलते फॉग लाइट का प्रयोग कर धीमी…

40 mins ago

Bahadurgarh: बहादुरगढ़ बना लद्दाख! कोहरे की पसरी चादर, वाहन चालकों को झेलनी पड़ रहीं परेशानियां

इस समय हरियाणा के बहादुरगढ़ की स्थिति लद्दाख जैसी बनी हुई है। जी हां इस…

1 hour ago