इंडिया न्यूज, Haryana Panchayat Election Third Phase : हरियाणा में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए 4 जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 73% वोटिंग हुई है। चारों जिलों में कुल 22,27,319 मतदाताओं में से 16,24,976 मतदाताओं ने वोट डाला। 27 नवंबर को प्रदेशभर की जिला परिषद और पंचायत समितियों की सीटों के परिणाम घोषित होगा।
फतेहाबाद के भिरडाना गांव में 6 नंबर वार्ड से जिला परिषद के प्रत्याशी ज्योति रानी के पति दीपक ने बूथ के बाहर किया हंगामा किया। मालूम हुआ है कि यहां कुछ व्यक्ति लोगों को एक निशान पर वोट डालने के लिए कह रहे थे। जिस कारण वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं हिसार में जिला परिषद उम्मीदवारों के भिड़ने की भी सूचना आई है।
जानकारी दे दें कि उक्त जिलों में कुल 11,928 सीटें हैं जिन पर वोटिंग होनी है। इनमें जिला परिषद की 78, पंचायत समिति की 559, सरपंच 929 और पंच की 10362 सीटें खाली हैं। वहीं यह भी बता दें कि कुल 22,09,949 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। Haryana Panchayat Election Third Phase
1. फरीदाबाद – 66.0 प्रतिशत
2. फतेहाबाद – 77.4 प्रतिशत
3. हिसार – 71.6 प्रतिशत
4. पलवल – 73.8 प्रतिशत
धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां ‘म्हारी पंचायत’ पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi : असंध सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Ramchandra Jangra : राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने जिला सचिवालय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : पूरे देश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री…
बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…
छात्रा 7 नवंबर से थी लापता India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Minor Girl Rape…