इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
भारत में कोरोना के केस कभी कम तो कभी ज्यादा देखे जा रहे हैं। चीन से शुरू हुई तीसरी लहर देश में थमती नजर नहीं आ रही क्योंकि कोरोना केसों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,858 ताजा मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.66% है और दैनिक सकारात्मकता दर 0.59% है।
देश ने पिछले 24 घंटों में 4,86,963 परीक्षणों के दौरान 3,355 ठीक होने और 11 कोविड की मौत की सूचना दी है। इसके साथ ही भारत का रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गया है। मंत्रालय के बयान के अनुसार ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या महामारी की शुरुआत के बाद से अब 4,25,76,815 हो गई है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.04% है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 1,04,06,091 (पहली खुराक), 1,00,28,814 (दूसरी खुराक), और 50,07,651 (एहतियाती खुराक) दी गई है, जबकि फ्रंट लाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को 1,84,17,515 (पहली खुराक), 1,75,63,748 (दूसरी खुराक) और 81,33,543 (एहतियाती खुराक) दी गई है।
बता दें कि 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोनावायरस के खिलाफ 5,89,27,016 (पहली खुराक) और 4,38,39,174 (दूसरी खुराक) दी गई है। 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती खुराक की 55,65,38,161 (पहली खुराक), 48,42,32,281 (दूसरी खुराक) और 3,67,871 खुराक दी गई है। वहीं 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को 20,31,29,584 (पहली खुराक), 18,95,10,390 (दूसरी खुराक), और एहतियाती खुराक की 3,67,871 गोलियां दी जाती हैं जबकि, कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक के 12,70,06,271 जैब्स, 11,81,18,199 (दूसरी खुराक) और 1,61,35,371 एहतियाती खुराक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली मुंडका इमारत में कई जले शव मिले, अपनों को तलाश रहे परिजन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में भी हार की जिम्मेदारी किसी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हाइवे के किनारे…
यूजी/पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं सहित प्रोफेशनल, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट अभ्यर्थी…
हसनपुर फाटक के आसपास गिरा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा India News Haryana…
रामनगर कॉलोनी में एक दंपत्ति सांडों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल India…
भयंकर आग लगने से तीन दुकानें जली लाखों का नुकसान जेसीबी मशीन भी जली चाय…