होम / Haryana Panchayat Election : दूसरे चरण में 70.3 प्रतिशत रहा कुल मतदान

Haryana Panchayat Election : दूसरे चरण में 70.3 प्रतिशत रहा कुल मतदान

BY: • LAST UPDATED : November 10, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana Panchayat Election) : पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव में जिला परिषद व ब्लाक समिति के लिए पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं। दूसरे चरण के चुनाव में छुटपुट घटनाओं के बीच शाम 6 बजे तक 70.3% तक मतदान हुआ। मालूम रहे कि कल 9 जिलों में चुनाव हुए, उनमें अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, चरखी दादरी, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल रहे।

Haryana Panchayat Election Live
Haryana Panchayat Election Live

बेशक प्रदेशभर में घना कोहरा छाया रहा फिर भी मतदाताओं में वोटिंग को लेकर विशेष उत्साह देखा जा गया। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहा। दूसरे चरण में कुल 48,39,748 मतदाता थे। शाम 6 बजे तक 9 जिलों में 33 लाख 44 हजार 672 लोग मतदान कर चुके थे। वहीं कुछ झड़पें भी हुई जिसमेंअंबाला के फतेहगढ़ गांव में वोटर लिस्ट से 40-50 ग्रामीणों का नाम गायब होने से हंगामा शुरू हो गया जिस कारण बाद में अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों को पिछली लिस्ट के मुताबिक वोटिंग करने की अनुमति दी।

अंबाला में ग्रामीणों का हंगामा

अंबाला ब्लॉक-1 के अंतर्गत आने वाले गांव धुरकड़ा में मतदान के दौरान बवाल की सूचना सामने आई। यहां एक ईवीएम बदलने का मामला सामने आया जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी कारण वोटिंग एक घंटा लेट शुरू हो सकी। वहीं वार्ड-9 में वार्ड नंबर 6 की मशीन पहुंच गई थी। जिस कारण लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

करनाल में भी ईवीएम खराब, एक घंटा लेट शुरू हुआ मतदान

इसके साथ ही करनाल के बड़ा गांव में ईवीएम खराब होने का समाचार सामने आया है। इसकी जानकारी उस समय मिल पाई जब मालूम हुआ कि 10 नंबर बटन दबाने पर मतदान ही नहीं हो रहा जिस कारण वोटिंग लगभग एक घंटा प्रभावित रही। हंगामे के एक घंटे के बाद नई मशील लाई गई तदोपरांत मतदान शुरू हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के गांव संघी में भी मतदान 12-20 मिनट प्रभावित रहा। यहां एक बटन में तकनीकी खराबी आ गई थी।

रेवाड़ी में 104 वर्षीय वृद्धा ने डाली वोट

रेवाड़ी के गांव कढू भवानीपुरा निवासी एक 104 वर्षीय परमेश्वरी देवी ने अपने मत का प्रयोग किया। बता दें कि उक्त वृद्धा पैरों से दिव्यांग है लेकिन फिर भी इस उम्र में भी वह ठंड में मतदान करने गांव से ढाई किलोमीटर दूर पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ पहुंची और अपने मत का इस्तेमाल किया।

जिलेवार यह रहा मतदान

  • 1. गुरुग्राम 76.6 प्रतिशत
  • 2. सिरसा 73.6 प्रतिशत
  • 3. रेवाड़ी 74.2 प्रतिशत
  • 4. कुरुक्षेत्र 72.4 प्रतिशत
  • 5. चरखी दादरी 70.5 प्रतिशत
  • 6. करनाल 70.5 प्रतिशत
  • 7. अंबाला 69.3 प्रतिशत
  • 8. रोहतक 67.6 प्रतिशत
  • 9. सोनीपत 60.5 प्रतिशत

ये भी पढ़ें : Person of The Year Award से सम्मानित हुए सांसद कार्तिक शर्मा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT