India News Haryana (इंडिया न्यूज), Toy Train Accident in Elante Mall : चंडीगढ़ स्थित एलांते मॉल में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। जी हां, इस मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से उसमे बैठा 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया। तुरंत उसे सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक बच्चा शहबाज नवांशहर का रहने वाला था। हादसे के बाद से पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त किया हुआ है।
मालूम रहे कि उक्त घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा खिड़की से बाहर निकला हुआ था और ट्रेन जैसे ही मुड़ने लगी तो पिछला डिब्बा पलट गया। इसके बाद तुरंत आसपास के लोगों ने बच्चे को उठाया और परिजन उसे अस्पताल लेकर गए।
वहीं डीएसपी राम गोपाल ने कहा कि जतिंदर पाल की शिकायत पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने टॉय ट्रेन ऑपरेटर बापू धाम निवासी सौरभ और कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे के शव परिजनों को सौंप दिया है।
नवांशहर निवासी जतिंदर पाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि वह अपनी पत्नी, 2 बच्चों और चचेरे भाई नवदीप के परिवार के साथ शनिवार को चंडीगढ़ एलांटे मॉल में घूमने आया था कि इतना बड़ा हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest New Update : किसान जत्थेबंदियों और ग्रामीणों के बीच जमकर हुई बहस
यह भी पढ़ें : Love Marriage Couple Shot Dead : हिसार में लव मैरिज करने वाले कपल की गोलियां मारकर हत्या