होम / Tractor March of November 29 Postponed: किसानों ने स्थगित किया 29 नवंबर का ट्रैक्टर मार्च, 4 दिसंबर को होगी संयुक्त किसान मोर्चा

Tractor March of November 29 Postponed: किसानों ने स्थगित किया 29 नवंबर का ट्रैक्टर मार्च, 4 दिसंबर को होगी संयुक्त किसान मोर्चा

• LAST UPDATED : November 28, 2021

इंडिया न्यूज, रेवाड़ी:
Tractor March of November 29 Postponed: किसानों ने 29 नवंबर को होने वाला ट्रैक्टर मार्च स्थगित कर दिया है, 4 दिसंबर को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सरकार के रुख की समीक्षा करने के बाद किसान मोर्चा अगली रणनीति बनाएगा। किसान संगठनों ने सरकार के रुख में नरमी बरतते हुए 29 नवंबर को होने वाले मार्च पर अपना अड़ियल रवैया छोड़ ट्रैक्टर मार्च को स्थगित (Tractor March of November 29 Postponed) कर दिया है। सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में इस पर फैसला लिया गया।

Gram Sachiv Wife Committed Suicide: ससुराल में ग्राम सचिव की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर केंद्रीय कैबिनेट की मुहर लग जाने के बाद भी किसान आंदोलन जारी है। किसान आंदोलन को 1 साल पूरा होने पर बीते शुक्रवार को सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया। 29 नवंबर को शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान सिंघु और टीकरी बॉर्डर से 500-500 ट्रैक्टरों के जथ्तों के साथ संसद कूच का ऐलान पहले से प्रस्तावित था, जिसे शनिवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा ने टाल दिया है।

किसान संगठन हुए नरम Tractor March of November 29 Postponed

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के किसान संगठन सरकार के रवैए के बाद थोड़ी नरमी के मूड में है। पिछले 1 साल से जारी किसान आंदोलन के कारण अब पंजाब के नेता वापसी पर जोर दे सकते हैं क्योंकि पीएम मोदी के कानून वापसी के ऐलान के बाद उन्हें नैतिक तौर पर मिली जीत को वह खोना नहीं चाहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री भी किसानों से घर वापसी की अपील कर चुके हैं।

Read More: Snatching at PNB ATM: अंबाला कैंट के एटीएम में युवक से 50 हजार रुपए छीनकर भागे नकाबपोश, दोस्त की दुकान से जमा करवाने गया था युवक

Read More: Programme On Bastara Toll: पराली जलाने के खिलाफ कानून हटने पर किसानों ने बसताड़ा टोल पर मनाया जश्न

Connect With Us:-  Twitter Facebook