India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Bhagwant Mann : हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के बीच आम आदमी पार्टी ने व्यापारियों को बड़ी सौगात दे दी है। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कार्यालयों से छुटकारा देने का वादा किया है। साथ ही सीएलयू 15 दिन में मिलने का भी वादा किया है। इतना ही नहीं बल्कि मान ने हरियाणा में भी कलर कोडेड स्टांप पेपर सिस्टम लागू करने की बात कही है । साथ ही पंजाब व हरियाणा में उद्यमियों और व्यापारियों को मिलने वाली बिजली की दर की तुलना की है । आपको बता दें, पंजाब में यह 5.5 रुपये प्रति यूनिट दी जाती है ,वहीं हरियाणा में प्रति यूनिट 10 रुपये दी जाती है।
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा रविवार को पानीपत पहुँचे। वहाँ वो व्यापारियों के टाउन हॉल में आयोजित सम्मेलन में भी पहुँचे । इस सम्मलेन में ही मान ने पंजाब और हरियाणा के व्यापारियों को यह खुशखबरि दी ।इसके अलावा व्यापारियों ने भी भगवंत मान के आगे अपनई समस्याएं रखी और उनसे कई सवाल भी पूछे । उद्यमियों ने बताया कि हरियाणा में सबसे बड़ी समस्या बिजली की है। यहां बिजली के रेट बहुत ज्यादा हैं । इतने हाई रेट होने के बाद भी पावर कट की जाती है। जिसके कारण हमारे कामों में रुकावट आती है और इंडस्ट्री प्रभावित होती है।
Toll Plaza: बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर FASTag सिस्टम शुरू, लोगों की परेशानियां हुई खत्म
इस पर भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सिंगल विंडो सिंगल पेन लागू किया। आप की सरकार दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त देती है। वहां आज 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आता है। उन्होंने व्यापारियों को दिलासा देते हुए कहा कि ये काम हरियाणा में भी किया जाएगा । बिजली सोलर मार्केट में 2.54 रुपये में मिल रही है। पंजाब सरकार ने 1100 मेगावाट का सोलर पॉवर के साथ एग्रीमेंट किया है।भगवंत मान ने दिल्ली-पंजाब में आप द्वारा किए गए सारे कामों को गिना दिया और उन व्यापारियों से अपील की है कि इस बहार हरियाणा में आम आदमी की सरकार लेकर आएं ।जैसे पंजाब और दिल्ली में साड़ी समस्याओं का समाधान निकाला गया वैसे ही हरियाणा के लिए भी किया जाएगा ।
Toll Plaza: बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर FASTag सिस्टम शुरू, लोगों की परेशानियां हुई खत्म