होम / Traffic Challan in Gurugram : यहां काटे जा रहे धड़ाधड़ चालान, मात्र 15 दिनों में ही इतने वाहनों को लिया राडार में

Traffic Challan in Gurugram : यहां काटे जा रहे धड़ाधड़ चालान, मात्र 15 दिनों में ही इतने वाहनों को लिया राडार में

• LAST UPDATED : October 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Traffic Challan in Gurugram : प्रदेश के जिला गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने ट्रैफिक पुलिस चालान पर चालान कर रही है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिनों में 20 हजार से ज्यादा गलत साइड चल रहे वाहन चालकों के चालान काटे। जानकारी ये भी दे दें कि गत सितंबर के पहले 15 दिनों में ही ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ 5700 चालान किए थे। वहीं लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने पर 4422 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव में 412 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

Traffic Challan in Gurugram : रॉन्ग साइड से वाहनों के आने से हो चुके हैं कई हादसे

जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेस 2 मेट्रो स्टेशन के निकट गत दिनों रॉन्ग साइड कार आने के कारण बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गया था जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। इस कार चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था। नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाकर लोग वाहन चला रहे हैं।

Haryana opposition leader: हरियाणा में कौन संभालेगा नेता विपक्ष का पद? जानिए किन नामों पर हो रही चर्चा

1,59,08500 रुपए का हुआ कुल चालान

जिन वाहनों के चालान काटे गए हैं उनकी कुल जुर्माना राशि करीब एक करोड़ 59 लाख, 8500 रुपये है, जबकि अगस्त की बात करें तो उस दौरानपुलिस द्वारा 16 हजार गलत साइड से आ रहे वाहनों के चालान काटे थे।

लेन-ड्राइविंग की अवहेलना करने पर इतने वाहनों के चालान

वहीं मालूम रहे कि ट्रैफिक पुलिस ने बीते दिनों लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान चार हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे गए हैं।

Supreme Court: वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए Supreme Court ने हरियाणा को लगाई फटकार, दे दी कड़ी चेतावनी