होम / Greenfield Expressway : यातायात होगा सुगम, राजस्थान और हरियाणा के बीच बनने जा रहा 86 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे

Greenfield Expressway : यातायात होगा सुगम, राजस्थान और हरियाणा के बीच बनने जा रहा 86 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे

BY: • LAST UPDATED : January 15, 2025
  • एक्सप्रेसवे पर आएगी 1400 करोड़ रुपए की लागत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greenfield Expressway : हरियाणा और राजस्थान के बीच 86 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने से यातायात और सुगम हो जाएगा। जी हां, यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को हरियाणा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1400 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

Greenfield Expressway राजस्थान के अलवर से होगा शुरू

आपको जानकारी दे दें कि यह एक्सप्रेसवे राजस्थान के अलवर से शुरू होगा जोकि हरियाणा के नारनौल तक जाएगा। 6 लेन का यह आधुनिक एक्सप्रेसवे दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर राजस्थान के कोटपूतली के पास पनियाला गांव से जुड़ जाएगा। यह एक्सप्रेसवे मौजूदा ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे को भी कनेक्ट करेगा।

Haryana Weather Update: हरियाणा में गरजेंगे बादल, झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी

समय की होगी बचत, जाम से भी मिलेगी मुक्ति

वहीं इस एक्सप्रेसवे के बनने से अंबाला से मुंबई जाने में 3-4 घंटे की बचत होगी। दिल्ली में ट्रैफिक का दबाव कम होगा क्याेंकि अंबाला, पंचकूला, चंडीगढ़ और पंजाब से मुंबई जाने के लिए गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। अब उत्तर भारत और मुंबई की दूरी कम हो जाएगी। यात्रा का समय घटने से दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और हरियाणा के साथ अन्य उत्तर भारतीय राज्यों को भी फायदा होगा।

Haryana Bus: हरियाणा की जनता को मिलेगी 500 बसों की सौगात, नहीं खर्च होंगे ज्यादा पैसे, दूर दूर तक कर सकेंगे यात्रा

परिवहन में सुधार और आर्थिक विकास

इस नए एक्सप्रेसवे से केवल यात्रा का समय कम नहीं होगा, बल्कि व्यापार, परिवहन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे राजस्थान और हरियाणा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, जिससे इन राज्यों के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

Haryana Municipal Elections 2025 : फरवरी में नहीं, अब चुनाव होंगे मार्च में! आखिर क्या है कारण जानें