India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tragic Accident on Sonipat Railway Track : सोनीपत रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है जिसमें मानव हानि तो नहीं लेकिन कई पशुओं की मौत हो गई। जी हां, आज यहा से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से 10 से 11 गायों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी ट्रैक पर पहुंचे और मृत गायों को ट्रक से उठवाया।
जानकारी के अनुसार जाहरी गांव के रेलवे ट्रैक पर खेतों से चारा खाती गायों का एक झुंड आ गया था और इसी दौरान वहां से शताब्दी गुजर रही थी। इसी ट्रेन की चपेट में गायें आ गई। हादसा होते ही कई गायों के चिथड़े-चिथड़े हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस, आरपीएफ और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गायों के शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। हादसे के बाद अंबाला और दिल्ली रेलवे ट्रैक कई घंटे बाधित रहा। सोनीपत आरपीएफ थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी।
यह भी पढ़ें : Father-Son Died : रेवाड़ी में सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत!
यह भी पढ़ें : Panipat: चाय पी रहे थे नाना, अचानक से खेलते खेलते बच्चा पहुँचा पास में तो हो गया बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें : Jind News : एमबीबीएस में दाखिला करवाने का झांसा देकर हड़पे साढ़े 19 लाख