India News Haryana (इंडिया न्यूज),Hansi Accident: इस समय हरियाणा भयंकर कोहरे की चपेट में है। विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। वहीँ ऐसे में वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं। राहगीरों की मानें तो जहां अपने गंतव्य तक पहुंचने में पहले 20 मिनट लगते थे वहां अब 1 घंटे से अधिक समय लग रहा है। भयंकर सर्दी के साथ कोहरे के कारण भारी परेशानी हो रही है। घने कोहरे के कारण गाड़ी चालक इमरजेंसी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। वहीँ एक रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हांसी से सामने आया है।
Faridabad: SHO बनकर कारोबारी से ठगी लाखों की रकम, दवा कंपनी से गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
दरअसल हांसी में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-सिरसा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला। यहां दूध के टैंकर ने दो बाइक सवारों को बुरी तरह कुचल दिया। इस हादसे के फ़ौरन बाद ही दोनों की मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि दोनों मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। इस घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Palwal: पलवल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे का भी सितम जारी, रेंग रेंग कर चल रहीं गाड़ियां
जानकारी के अनुसार यह हादसा गढ़ी गांव के बस स्टैंड के पास का है । आपको बता दें दोनों मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीँ पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद हाइवे पर ही हड़कंप मच गया । पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।